Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
US ने अप्रैल में टैरिफ बढ़ने के कारण कस्टम्स ड्यूटी से की रिकॉर्ड $16.5 बिलियन की वसूली
short by ऋषि राज / on Saturday, 24 May, 2025
अमेरिकी ट्रेजरी के अनुसार, अप्रैल-2025 में आयातकों के मासिक भुगतान से कस्टम्स ड्यूटी के रूप में यूएस ने रिकॉर्ड $16.5 बिलियन की वसूली की है। यह वृद्धि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति से हुई है। वहीं, मई में $22.3 बिलियन की वसूली का अनुमान है। वहीं, ट्रंप ने स्मार्टफोन निर्माताओं पर 25% टैरिफ की धमकी भी दी है।
read more at Moneycontrol