अभिनेत्री अनन्या पांडे हाल ही में अपनी चचेरी बहन दीया श्रॉफ के सगाई समारोह में शामिल हुईं। यहां उन्होंने दिवंगत फैशन डिज़ाइनर रोहित बल को ट्रिब्यूट देने के लिए अपनी मां की 21-वर्ष पुरानी साड़ी पहनी जिसे बल ने डिज़ाइन किया था। इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, "Gudda forever ❤️❤️❤️।" रोहित को प्यार से लोग 'गुड्डा' कहते थे।