अहमदाबाद (गुजरात) में हुए एअर इंडिया के प्लेन क्रैश में मारे जाने वाले 12 क्रू मेंबर्स में से एक एयरहोस्टेस और ट्रैवल इन्फ्लुएंसर रोशनी राजेंद्र सोंघरे की इस साल नवंबर में सगाई होने वाली थी। वहीं, रोशनी मार्च 2026 में शादी करने वाली थीं। उनके एक रिश्तेदार ने कहा, "वह इस घर की धड़कन थी...समय ने उसके साथ क्रूरता की।"