दतिया (एमपी) में एएसआई प्रमोद पवन ने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने सुसाइड से पहले वीडियो में रेत माफिया और थाना प्रभारी की प्रताड़ना का ज़िक्र किया है। उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन से जुड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने के बाद से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा और जातिगत गालियां दी जाती हैं।