टेस्ला के बोर्ड ने सीईओ एलन मस्क को करीब ₹2.50 लाख करोड़ ($30 बिलियन) के शेयरों का अंतरिम इनाम देने की मंज़ूरी दी है। यह 96 मिलियन शेयरों का पैकेज है जो अगले 2 साल तक मस्क के सीईओ बने रहने पर उन्हें मिलेगा। इससे पहले $50 बिलियन का उनका पुराना पैकेज कोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया था।