रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेनों की औसत गति 2020-21 में 84.48 किलोमीटर/घंटा से घटकर 2023-24 में 76.25 किलोमीटर/घंटा होने से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि औसत गति ट्रैक की स्थिति, ठहराव और रखरखाव पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें 180 किलोमीटर/घंटा की गति के लिए डिज़ाइन की गई हैं।