बीजेपी की वरिष्ठ नेता शोभा करंदलाजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में दोबारा मंत्री बनी हैं। बेंगलुरु नॉर्थ लोकसभा सीट से जीतीं शोभा पूर्व में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री थीं। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की करीबी मानी जाने वालीं शोभा पहले बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष, विधानपरिषद की सदस्य और विधायक भी रह चुकी हैं।