Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पाकिस्तान पहुंचे सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री, PM शहबाज़ से की मुलाकात
short by रघुवर झा / on Friday, 9 May, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री आदिल अल-ज़ुबैर पाकिस्तान पहुंचे हैं और वहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से मुलाकात की है। इस दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर भी मौजूद थे। इससे पहले आदिल अल-ज़ुबैर अघोषित यात्रा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी।
read more at X