डॉक्टरों ने ज़्यादा रील्स देखने से होने वाले रील इंड्यूस्ड आई डैमेज को लेकर चेताया है। इसमें आंखों में सूखापन, जलन, खुजली, तनाव, धुंधली दृष्टि होना, सिरदर्द और सुबह के समय आंखों में सूजन होती है। डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर मामलों में इससे दृष्टि हानि, रेटिना डैमेज और मानसिक समस्याएं भी हो सकती हैं।