Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पीएम मोदी ने बैंक खातों में कितना बैलेंस घोषित किया है?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 15 May, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी हलफनामे के अनुसार, गांधीनगर (गुजरात) में एसबीआई की एक ब्रांच में उनके खाते में ₹73,304 और वाराणसी (यूपी) में एसबीआई की एक ब्रांच में उनके खाते में ₹7,000 जमा हैं। एसबीआई में प्रधानमंत्री के सावधि जमा खातों में ₹2.85 करोड़ जमा हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी मौजूदा संसदीय सीट वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।