अंबेडकर जयंती के मौके पर आज (सोमवार) सभी निजी व सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। आज शेयर बाज़ार, सरकारी दफ्तर, पोस्ट ऑफिस और ज़्यादातर राज्यों में प्राइवेट व सरकारी बैंक भी बंद रहेंगे। वहीं, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी। इसके अलावा निजी व्यवसाय, दुकानें और आवश्यक व आपातकालीन सेवाएं भी जारी रहेंगी।