इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' स्क्रिप्टेड नहीं है। उन्होंने कहा, "शो में जजों-प्रतिभागियों को खुलकर बात करने को कहा जाता है...जजों को कोई पैसे नहीं दिए जाते और दर्शकों को टिकट लेकर शो में आना होता है...टिकट के पैसे विजेता को दिए जाते हैं।"