मंगल ग्रह की सतह पर भालू के चेहरे जैसी आकृति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यह तस्वीर नासा के मार्स रिकानसेन्स ऑर्बिटर पर लगे हाई रेज़ोल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट कैमरा से खींची गई है। ऐरिज़ोना यूनिवर्सिटी ने कहा, "वहां वी-आकृति की ढलान जैसी संरचना वाली एक पहाड़ी है (नाक) व दो क्रेटर (आंखें) हैं।"