म्यूचुअल फंड एसआईपी के 12-12-25 फॉर्मूले के तहत 25 वर्ष में ₹2.04 करोड़ तक का फंड तैयार किया जा सकता है। इस फॉर्मूले में पहले 12 का मतलब हर महीने ₹12,000 की एसआईपी, दूसरे 12 का मतलब हर साल औसतन 12% का अनुमानित रिटर्न और 25 का मतलब 25 वर्ष की उम्र से निवेश शुरू करना है।