टेक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने कहा है कि उसे रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेलवे बोर्ड से मल्टी-पर्पज़ वैगन बनाने के लिए ₹140 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस डील में 8 रेकों का निर्माण और आपूर्ति शामिल है जिसे कंपनी को अगले 6 महीने में पूरा करना है। इस बीच गुरुवार को कंपनी का शेयर ₹162.85 तक पहुंच गया।