Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता रही बेनतीजा, यूक्रेन ने रूस को ठहराया ज़िम्मेदार
short by रघुवर झा / on Friday, 16 May, 2025
रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच 3 साल बाद शुक्रवार को इस्तांबुल (तुर्किए) में आमने-सामने हुई शांति वार्ता बेनतीजा रही। यूक्रेनी अधिकारियों ने रॉयटर्स से कहा, "रूस जिन बातों पर ज़ोर दे रहा है, वे हकीकत से मेल ही नहीं खातीं...उनकी बातें न तो रचनात्मक हैं, न ही गंभीर हैं। लगता है जैसे उन्हें बातचीत नहीं, टाइमपास करना है।"