भीलवाड़ा (राजस्थान) में कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने गुरुवार को अपने घर पर हाथ की नसें काट लीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने धाकड़ को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 47-वर्षीय विधायक ने पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया। विवेक 2018 के उप-चुनाव में माण्डलगढ़ से विधायक चुने गए थे।