वॉट्सऐप ने नया 'वेव इमोजी' फीचर पेश किया है जिसके ज़रिए यूज़र्स किसी नए कॉन्टैक्ट से चैट शुरू करने में हिचकिचाते हैं तो वे इसे भेजकर बातचीत शुरू कर सकते हैं। यह फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है और जल्द सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। वॉट्सऐप ने वॉइस चैट्स के लिए 'वेव ऑल' फीचर भी पेश किया है।