Menu
Inshorts
Categories
भारत
बिज़नेस
राजनीति
खेल
विज्ञान एवं तकनीक
मनोरंजन
हटके
दुनिया
विविध
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
वेनेज़ुएला को लेकर ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत में रिलायंस को क्या होगा नुकसान?
short by श्वेता यादव / on Tuesday 25 March, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की वेनेज़ुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी का भारत में रिलायंस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। रिलायंस को अमेरिका से जुलाई 2024 में वेनेज़ुएला से तेल आयात की मंज़ूरी मिली थी। डेटा के मुताबिक, 2024 में रिलायंस की वेनेज़ुएला से भारत में आयातित तेल में कुल 90% हिस्सेदारी थी।
ट्रंप के भारत पर लगाए गए टैरिफ पर वाणिज्य मंत्रालय ने जारी किया पहला आधिकारिक बयान
short by शुभम गुप्ता / on Thursday 3 April, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए गए 27% टैरिफ पर वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने पहले बयान में कहा है, "10% का आधारभूत शुल्क 5 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा और...शेष देश-विशिष्ट अतिरिक्त यथामूल्य शुल्क 9 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।" मंत्रालय ने कहा, "हम प्रभावों की सावधानीपूर्वक जांच कर रहे हैं...और स्थिति का आकलन कर रहे हैं।"
read more at PIB
हर आदमी एयर प्यूरीफायर नहीं खरीद सकता: दिल्ली-NCR में पटाखों पर बैन हटाने से इनकार कर SC
short by खुशी / on Thursday 3 April, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों के उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर ढील देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यहां आबादी का बड़ा हिस्सा सड़कों पर काम करता है और प्रदूषण से अधिक प्रभावित है। बकौल कोर्ट, प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए हर आदमी घर या कार्यस्थल पर एयर प्यूरीफायर नहीं खरीद सकता।
पुराने एसी चलाने वालों को सरकार दे सकती है नए एसी के पैसे; नई स्कीम पर चल रहा काम
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Thursday 3 April, 2025
अगर आपके पास 8 साल से ज़्यादा पुराना एसी है तो सरकार आपको नए एसी के लिए पैसे दे सकती है। दरअसल, सरकार पुराने एसी को एनर्जी-एफिशिएंट 5-स्टार एसी से रिप्लेस करने के लिए इनसेंटिव स्कीम लाने पर विचार कर रही है। फिलहाल बीएसईएस यमुना यह योजना चला रही है और सरकार जल्द इसे देशभर में लागू कर सकती है।
read more at Financial Express
डॉक्टर ने बताए बच्चों के बाल सफेद हो जाने के कारण, सुझाए घरेलू नुस्खे
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday 3 April, 2025
लखनऊ के डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉक्टर देवेश मिश्रा ने कहा है कि विटामिन डी-बी, आयरन, सोडियम और आयोडीन जैसे पोषक तत्वों की कमी, जंक फूड के सेवन और प्रदूषण से बच्चों के बाल सफेद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आहार दें जिनसे बच्चों को ये पोषक तत्व मिलें, आंवला का सेवन कराएं और उन्हें धूप में ज़्यादा रहने से रोकें।
भारत से निर्यात किए गए उत्पादों पर अमेरिका ने फिर बदला टैरिफ
short by शुभम गुप्ता / on Thursday 3 April, 2025
वाइट हाउस ने बताया है कि भारत से निर्यात किए गए उत्पादों पर अमेरिका 26% नहीं बल्कि 27% टैरिफ लगाएगा। फ्यूचर रेसीप्रोकल टैरिफ रेट्स की एक सूची के मुताबिक, भारतीय उत्पादों पर 26% के टैरिफ को 27% कर दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, नॉर्वे, सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड समेत 13 देशों के टैरिफ बदले गए हैं।
read more at Moneycontrol
सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने लिया बड़ा फैसला, सार्वजनिक करेंगे संपत्ति का ब्योरा
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday 3 April, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के सभी 33 जजों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा कोर्ट की वेबसाइट के ज़रिए सार्वजनिक करने का फैसला लिया है। जस्टिस यशवंत वर्मा कैशकांड के बीच 1 अप्रैल को फुल कोर्ट मीटिंग में यह फैसला लिया गया। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के भविष्य के जजों पर भी लागू होगा।
बंगाल सरकार को झटका, SC ने बरकरार रखा 25,000 स्कूली नियुक्तियां रद्द करने का फैसला
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday 3 April, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को झटका देते हुए राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों और नॉन-टीचिंग स्टाफ की 25,753 नियुक्तियों को रद्द करने का कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा है। कोर्ट ने कहा, "पूरी भर्ती प्रक्रिया धांधली और फर्जीवाड़े से दूषित थी जिससे इसकी वैधता और विश्वसनीयता खत्म हो गई।"
ट्रंप के टैरिफ के बाद सोना खरीदने की मची होड़, कीमत में आया तेज़ उछाल
short by शुभम गुप्ता / on Thursday 3 April, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ के एलान के बाद दुनियाभर में सोना खरीदने की होड़ मच गई और इसका असर कीमतों पर देखने को मिला। 3 अप्रैल को कारोबारी सत्र के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोने की कीमत $3167/औंस पर पहुंच गई जो सर्वाधिक है। वैश्विक अस्थिरता के बीच गोल्ड को निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है।
चीन ने यूएस के रेसीप्रोकल टैरिफ पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- तुरंत फैसला वापस लिया जाए
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday 3 April, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों पर 34% रेसीप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन ने जवाबी ऐक्शन की चेतावनी देते हुए अमेरिका से तुरंत यह फैसला वापस लेने को कहा है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का यह कदम बहुराष्ट्रीय समझौतों के तहत हितों के संतुलन के खिलाफ है और चीन इसका पुरज़ोर विरोध करता है।
ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद एशियाई शेयर बाज़ारों में हुई गिरावट, भारत पर नहीं दिखा खास असर
short by शुभम गुप्ता / on Thursday 3 April, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारतीय समेत दुनियाभर के उत्पादों पर रेसीप्रोकल टैरिफ लगाने के बाद गुरुवार को भारत, जापान, हॉन्ग-कॉन्ग और चीन समेत सभी एशियाई शेयर बाज़ारों में गिरावट दिखी। हालांकि, प्री-ओपनिंग कारोबार में सेंसेक्स 2100+ अंक टूट गया था लेकिन खुलते ही यह गिरावट घटकर 250 अंक रह गई और 10 बजे सेंसेक्स 76,367 पर था।
Load More