नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइंस, हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन ऑपरेटरों को रक्षा हवाई क्षेत्रों में आने-जाने वाले विमानों-हेलीकॉप्टरों को सुरक्षा कारणों से सीटों (इमरजेंसी एग्ज़िट छोड़कर) के विंडो शेड्स बंद रखने के निर्देश दिए हैं। डीजीसीए ने 'खिड़कियां खुली रखना सुरक्षा आवश्यकता है' चिंता पर कहा है कि इसलिए ही इमरजेंसी एग्ज़िट शेड्स खुले रखने को कहा गया है।