न्यूट्रिशनिस्ट और योग प्रशिक्षक तान्या खन्ना ने बढ़ते तापमान के बीच उन चीज़ों के नाम बताए हैं जो शरीर को ठंडा रखती हैं। उन्होंने खीरा, तरबूज़, दही, लौकी, पुदीना व धनिया पत्ती, सब्ज़ा सीड्स, नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ, आम पना, सत्तू का शर्बत, गन्ने का रस और सौंफ/धनिया के बीज का पानी का सेवन करने की सलाह दी है।