न्यूज़18 के मुताबिक, तस्करी को लेकर गिरफ्तार हुईं कर्नाटक की ऐक्ट्रेस रान्या राव की तरह 6 बॉलीवुड कलाकार स्मगलिंग मामले में पकड़े गए थे। बकौल न्यूज़18, मुंबई एयरपोर्ट पर 2009 में अभिनेता शाइनी आहूजा, 2011 में वेटरन ऐक्ट्रेस मंदाकिनी, 2013 में सिंगर मीका सिंह, 2016 में ऐक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा और 2022 में गोवा में अभिनेत्री सोनाली फोगाट पकड़ी गई थीं।