एशियानेट के मुताबिक, अभिनेता सलमान खान के पास लगभग ₹2900 करोड़ की नेट वर्थ है। वहीं, मुंबई के आसपास सलमान की 5 प्रॉपर्टी हैं। ये प्रॉपर्टी बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट, एक ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट, पनवेल में फार्महाउस, गोराई में बीच हाउस और सांताक्रूज में कमर्शियल स्पेस हैं। इनकी कीमत ₹16 करोड़ से लेकर ₹120 करोड़ तक है।