Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
श्रीनगर में 38 साल बाद होगा रेड कार्पेट प्रीमियर, इमरान हाशमी की फिल्म देखेंगे जवान
short by मनीष झा / on Monday 14 April, 2025
ऐक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' का 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' को सबसे पहले सेना के जवानों और अधिकारियों को दिखाया जाएगा। बकौल रिपोर्ट्स, श्रीनगर में करीब 38 साल बाद रेड कार्पेट प्रीमियर का आयोजन किया जाएगा।
ऐक्ट्रेस निशा रावल ने बेटे के साथ वायरल हुए वीडियो को लेकर ट्रोल होने पर दी प्रतिक्रिया
short by चंद्रमणि झा / on Monday 14 April, 2025
हाल ही में पैपराज़ी के सामने पोज़ देने के दौरान ऐक्ट्रेस निशा रावल का बेटा अपनी मां के सीने को चूमता दिखा था। वीडियो वायरल होने पर निशा ट्रोल हो गई थीं। निशा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "इसपर (ट्रोलिंग) कुछ नहीं कहना। शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो मां-बेटे के रिश्ते को उस नज़रिए से देखते हैं।"
क्या है पटौदी खानदान की 'पीली कोठी' की भूतिया कहानी? सोहा ने बताया रातों-रात क्यों हो गई थी खाली?
short by Monika sharma / on Monday 14 April, 2025
ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने बताया है कि पटौदी पैलेस से पहले उनका परिवार पीली कोठी में रहता था। उन्होंने कहा, "एक रात अचानक सबने...सामान बांधा और वहां से निकल गए क्योंकि वहां सुपर नैचुरल पावर थी।" बकौल सोहा, उस महल में रहने वाले लोगों को भूतों से थप्पड़ पड़ते थे और हाथ के निशान चेहरे पर छप जाते थे।
शादीशुदा राजनयिक के साथ संबंध का दावा करने के बाद बांग्लादेशी मॉडल मेघना को किया गया गिरफ्तार
short by अपर्णा / on Monday 14 April, 2025
बांग्लादेशी मॉडल-अभिनेत्री मेघना आलम ने दावा किया था कि उनका एक शादीशुदा राजनयिक के साथ संबंध है। इस दावे के बाद मेघना को सार्वजनिक सुरक्षा, कानून और व्यवस्था के लिए कथित तौर पर खतरा मानते हुए स्पेशल पावर ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। मेघना के पिता के मुताबिक, वह ढाका में तत्कालीन सउदी राजदूत के साथ रिश्ते में थीं।
read more at Hindustan Times
शाहरुख खान ने बीआर अंबेडकर पर बनी फिल्म में काम करने से कर दिया था इनकार
short by रघुवर झा / on Monday 14 April, 2025
निर्देशक जब्बार पटेल द्वारा भीमराव अंबेडकर पर बनाई गई फिल्म 'डॉ बाबासाहेब अंबेडकर' पहले ऐक्टर शाहरुख खान को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया था। शाहरुख ने फिल्म में काम न करने को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था कि वह वास्तविक जीवन के लेजेंड के किरदार के साथ न्याय नहीं कर सकते।
ऐक्ट्रेस हिना खान से उदयपुर की बहनों को मिली प्रेरणा, कैंसर मरीज़ों के लिए किया यह काम
short by / on Monday 14 April, 2025
कैंसर पीड़ित अभिनेत्री हिना खान के साहस से प्रेरित होकर उदयपुर की दो बहनों ने कैंसर पीड़ितों के लिए अपने बाल दान किए हैं। दोनों बहनों ने उदयपुर में रोटरी क्लब पन्ना द्वारा चलाए जा रहे एक विशेष हेयर डोनेशन अभियान से जुड़कर यह नेक काम किया। इस अभियान से अब तक करीब 2000 से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं।
read more at Rajasthan News
'खतरों के खिलाड़ी 15' में जाने की अफवाहों पर अभिनेता गौरव खन्ना ने दिया जवाब
short by शुभम गुप्ता / on Monday 14 April, 2025
न्यूज़ चैनल 'टाइम्स नाउ' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता और अभिनेता गौरव खन्ना 'खतरों के खिलाड़ी 15' में नज़र आएंगे। इसे लेकर उन्होंने 'न्यूज़ 24' से कहा, "पता नहीं, काफी नाम आते रहते हैं। इसके लिए मैं अभी कुछ बोल नहीं सकता हूं। न ही मेरे पास इसके लिए अभी सही जवाब है।"
बाबिल पर चिढ़ गईं ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी, इवेंट में कहा- मन करता है इस लड़के को थप्पड़ मार दूं
short by Monika sharma / on Monday 14 April, 2025
अभिनेता बाबिल खान से एक इवेंट में चिढ़तीं ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी का वीडियो वायरल हुआ है। बाबिल कह रहे थे, "उसने फोन नहीं उठाया मेरा" जिसपर हुमा बोलीं, "बाद में बात करेंगे।" बाबिल फिर बोले, 'वो गुस्सा है मुझसे?' इसपर हुमा कहती हैं, "पता नहीं।" इसके बाद वह किसी से कहती हैं, "मन करता है...कि इस लड़के को थप्पड़ मारूं।"
ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची ऐक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा, बोल्ड लुक पर हुईं ट्रोल
short by चंद्रमणि झा / on Monday 14 April, 2025
ऐक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का एक फैशन इवेंट में सी-थ्रू ड्रेस पहनकर पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ है। वह ट्रांसपेरेंट ब्लैक आउटफिट में थीं और उनके बोल्ड लुक पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल किया है। एक यूज़र ने लिखा, "उनसे यह उम्मीद नहीं थी।" एक अन्य ने लिखा, "ये सब उर्फी पर ही अच्छा लगता है।"
जया बच्चन ने की तारीफ तो ऐश्वर्या राय की आंखों में आ गए थे आंसू; पुराना वीडियो हुआ वायरल
short by रौनक राज / on Monday 14 April, 2025
फिल्म फेयर अवॉर्ड्स-2007 का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री जया बच्चन ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की तारीफ करती दिख रही हैं। जया बोल रही हैं, "अद्भुत व प्यारी लड़की की सास बनने जा रही हूं...जिसके पास महान मूल्य, गरिमा और प्यारी मुस्कान है…आपका परिवार में स्वागत है।" जया के शब्द सुनकर ऐश्वर्या की आंखों में आंसू आ गए।
फिल्म 'जाट' की सफलता के बाद हरियाणा में अपने गांव पहुंचे ऐक्टर रणदीप हुड्डा
short by मनीष झा / on Monday 14 April, 2025
फिल्म 'जाट' की सफलता के बाद ऐक्टर रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक स्थित अपने गांव पहुंचे और अपने परिवार से मुलाकात की। रणदीप ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मैं अपने भाई और डायरेक्टर संग 'जाटलैंड के दिल' और अपने पुश्तैनी शहर रोहतक गया। हमने काका के घर पर टेस्टी घर का हरियाणवी खाना और चूरमा खाया।"
read more at ABP न्यूज़
मेघना गुलज़ार की फिल्म 'दायरा' में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नज़र आएंगी करीना कपूर
short by रघुवर झा / on Monday 14 April, 2025
'तलवार' और 'राज़ी' जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं डायरेक्टर मेघना गुलज़ार की अगली फिल्म 'दायरा' में अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन नज़र आएंगे। करीना ने एक बयान में कहा, "मेघना गुलज़ार के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा है। पृथ्वीराज जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ काम करना भी मेरे लिए खास है।"
कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता बैंक जनार्दन का 77 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
short by रघुवर झा / on Monday 14 April, 2025
कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन बैंक जनार्दन का उम्र संबंधी बीमारियों के चलते रविवार को 77 साल की उम्र में बेंगलुरु में निधन हो गया। बैंक जनार्दन ने 500 से अधिक फिल्मों और टीवी शो में काम किया था। जनार्दन के निधन पर कन्नड़ फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने शोक जताया है।
'मेरे बेस्ट फ्रेंड से छुपकर बात कर रही थी', राजीव सेन ने पूर्व पत्नी चारू पर लगाया आरोप
short by चंद्रमणि झा / on Monday 14 April, 2025
ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने पूर्व पत्नी चारू असोपा पर छुप-छुपकर उनके बेस्ट फ्रेंड से बात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "हम दुबई में छुट्टियां मना रहे थे। मैंने देखा कि चारू मेरे 20-साल के सबसे अच्छे दोस्त से बात कर रही थी...जब उससे पूछा तो वह चुप हो गई। उसके कई पुरुष दोस्त हैं।"
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई सलमान खान के मुंबई स्थित घर की सुरक्षा
short by रुखसार अंजुम / on Monday 14 April, 2025
ऐक्टर सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके मुंबई स्थित घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस के अनुसार, सलमान को जान से मारने और उनकी गाड़ी को उड़ाने की धमकी वॉट्सऐप के ज़रिए वर्ली परिवहन विभाग के आधिकारिक नंबर पर भेजी गई है।
read more at X
अमिताभ बच्चन ने पूछा X पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, लोगों ने दिए मज़ेदार रिऐक्शन
short by अनुज श्रीवास्तव / on Monday 14 April, 2025
82-वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने X पर लिखा है, "बड़ी कोशिश कर रहे हैं लेकिन 49 मिलियन फॉलोअर्स का नंबर बढ़ नहीं रहा...कोई उपाय हो तो बताइए।" इसपर एक X यूज़र ने लिखा, "रेखा जी संग सेल्फी डाल के देखिए।" एक ने कहा, "जया जी को फटकार लगाते वीडियो पोस्ट कीजिए।" अन्य ने लिखा, "एकबार पेट्रोल का दाम पूछकर देखो।"
'हाईवे' के प्रमोशन्स से मुझे बाहर रखा गया, नहीं पता रणबीर वहां क्या कर रहे थे: रणदीप हुड्डा
short by प्रियंका वर्मा / on Monday 14 April, 2025
ऐक्टर रणदीप हुड्डा ने बताया है कि उन्हें 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म 'हाईवे' के प्रमोशन्स से बाहर रखे जाने पर बुरा लगा था क्योंकि इससे उनके करियर को फायदा हो सकता था। प्रमोशनल इवेंट में रणबीर कपूर की मौजूदगी पर उन्होंने कहा, "मैंने भी देखा और मुझे समझ नहीं आया कि रणबीर का इस पिक्चर से क्या लेना-देना है।"
फिल्म 'सरबजीत' के लिए 28 दिनों में घटाया था 18 किलो वज़न: रणदीप हुड्डा
short by प्रियंका वर्मा / on Monday 14 April, 2025
ऐक्टर रणदीप हुड्डा ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि उन्होंने फिल्म 'सरबजीत' के लिए 28 दिनों में 18 किलोग्राम वज़न कम किया था। उन्होंने कहा, "मेकर्स को पहले सरबजीत का पहलवानी वाला सीन शूट करना था...सरबजीत को 18-साल अंधेरी कोठरी में रखा गया था जहां उन्हें एक सूखी रोटी मिलती थी...इसलिए मैंने सोचा था कि मैं वज़न कम करूंगा।"
बेटे संग रैंपवॉक कर रहीं सुनीता आहूजा से पूछा गया गोविंदा कहां हैं, उनका रिऐक्शन हुआ वायरल
short by अपर्णा / on Monday 14 April, 2025
ऐक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने बेटे हर्षवर्धन के साथ एक फैशन शो में रैंपवॉक किया। रैंपवॉक के दौरान पैपराज़ी ने पूछा, "गोविंदा सर कहां हैं?" इस पर सुनीता अपने हाथ से मुंह को बंद करने का इशारा करती हैं और फिर कहती हैं, "पता लिखकर दे दूं?" सुनीता का रिऐक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Load More