ऐक्ट्रेस नोरा फतेही ने उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें दावा किया गया था कि टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार उनके 'शुगर डैडी' हैं। पोस्ट में लिखा था, "आजकल नोरा की लाइफस्टाइल किसी भी ए-लिस्ट बी-टाउन ऐक्ट्रेस से कहीं बेहतर है। बैग्स, आउटफिट्स, कारें और कॉन्फिडेंस।" इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नोरा ने लिखा, "Wow😂।"