Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दुबई में भव्य शादी के बाद यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर पड़ा छापा, मिली लग्ज़री गाड़ियां
short by Anuj / on Thursday, 18 December, 2025
उन्नाव (यूपी) में यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर पर छापा मारा गया व उनके गैराज में कम-से-कम 4 लग्ज़री कारें मिलीं हैं। बकौल रिपोर्ट्स, द्विवेदी ने ऑनलाइन बेटिंग और गैंबलिंग ऐप्स से पैसे कमाए और अपने चैनल पर बैन ऐप्स को प्रमोट भी किया। यह छापा द्विवेदी के यहां दुबई में उनकी भव्य शादी के कुछ दिनों बाद मारा गया।
अब शिल्पा शेट्टी के घर पर आयकर विभाग ने मारी रेड: रिपोर्ट्स
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday, 18 December, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की है और छापेमारी उनके बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियन गार्डन सिटी से संबंधित है। इससे पहले विभाग ने शेट्टी के रेस्टोरेंट पर रेड डाली थी। बेंगलुरु पुलिस ने नियमों के खिलाफ देर रात तक पार्टियां आयोजित करने को लेकर रेस्टोरेंट पर एफआईआर दर्ज की थी।
'कोई फर्क नहीं पड़ता...' पहली बार सामने आया 'धुरंधर' पर अभिनेता अक्षय खन्ना का रिएक्शन
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 18 December, 2025
कास्टिंग डायरेक्ट मुकेश छाबड़ा ने 'धुरंधर' की सफलता और फिल्म के लिए अक्षय खन्ना को मिल रही पॉपुलैरिटी पर अभिनेता की प्रतिक्रिया बताई है। मुकेश ने कहा, "अक्षय को फर्क नहीं पड़ता...मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा- 'हां, मज़ा आया'...वह अपनी दुनिया में रहते हैं।" अक्षय ने हाल ही में लाइमलाइट से दूर वास्तु शांति हवन कराया है।
धर्मेंद्र के पहले परिवार ने हेमा मालिनी को पूरी तरह अकेला छोड़ दिया: लेखिका शोभा डे
short by Himanshu / on Thursday, 18 December, 2025
लेखिका शोभा डे ने कहा कि धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के पहले परिवार ने पूरी तरह अकेला छोड़ दिया। शोभा ने कहा, "इससे उन्हें दुख हुआ होगा। हेमा ने धर्मेंद्र संग अपने जीवन के 45 वर्ष बिताए थे।" शोभा ने कहा कि इन सबके बावजूद हेमा ने सभी चीज़ों को गरिमा के साथ संभाला।
पाकिस्तान में 'धुरंधर' धड़ल्ले से देखी जा रही है, 12 दिन में हुए करीब 20 लाख टोरेंट डाउनलोड: रिपोर्ट
short by Shubham Srivastava / on Thursday, 18 December, 2025
पाकिस्तान में बैन होने के बावजूद फिल्म 'धुरंधर' वहां जमकर देखी जा रही है। शाहरुख खान की 'रईस' और रजनीकांत की '2.0' को पछाड़ते हुए 'धुरंधर' पाकिस्तान में सबसे ज़्यादा पायरेटेड की गई फिल्म बन गई है। रिपोर्ट के अनुसार, थिएटर में रिलीज़ न होने के बावजूद फिल्म के 12 दिन में 20 लाख टोरेंट डाउनलोड हुए हैं।
इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ने पायल गेमिंग के नाम से वायरल हुए MMS पर दी प्रतिक्रिया
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday, 18 December, 2025
इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ने यूट्यूबर पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग के नाम से वायरल हुए कथित एमएमएस को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में लिखा, "तीन साल पहले मैंने मेरे नाम के साथ एक फेक एमएमएस के वायरल होने का ट्रॉमा झेला था। लोगों को यह एहसास ही नहीं है कि उनकी हरकतें कितना नुकसान पहुंचाती हैं।"
नीतीश कुमार बिना शर्त माफी मांगें: हिजाब खींचने वाले विवाद पर जावेद अख्तर
short by Anuj / on Thursday, 18 December, 2025
गीतकार जावेद अख्तर ने महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने वाले मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा, "जो मुझे थोड़ा-बहुत भी जानते हैं उन्हें पता है...मैं पर्दे के पारंपरिक कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं।" नीतीश के व्यवहार को गलत बताते हुए अख्तर ने कहा, "इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।"
हिजाब विवाद को लेकर नीतीश कुमार पर भड़कीं सना खान; कहा- कान के नीचे दो लगाने का मन कर रहा
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 18 December, 2025
शोबिज़ छोड़ चुकीं पूर्व-अभिनेत्री सना खान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम में महिला का हिजाब खींचे जाने पर प्रतिक्रिया दी है। सना ने कहा, "वीडियो देखकर गुस्सा आ रहा था...मन कर रहा था कि उनके कान के नीचे दो लगाऊं...ताज्जुब की बात यह है कि सीएम के पीछे खड़े लोग गधे की तरह हंस रहे थे।"
कार्तिक आर्यन ने अमिताभ बच्चन से पूछा जया बच्चन से जुड़ा निजी सवाल, ऐक्टर बोले- पागल हो क्या?
short by पंकज कसरादे / on Thursday, 18 December, 2025
सोनी टीवी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शो में अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ पहुंचे अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अमिताभ बच्चन से निजी सवाल पूछते हुए कहा, "सर, जया जी को आपके फोन का पासवर्ड पता है?" इस पर अमिताभ ने जवाब दिया, "पागल हो क्या? हम बता देंगे उनको?"
लोगों को पता भी नहीं कि मैं क्या गा रहा हूं लेकिन इसने छाप छोड़ दी: 'धुरंधर' के FA9LA के सिंगर
short by Aakanksha / on Thursday, 18 December, 2025
'धुरंधर' फिल्म में इस्तेमाल हुए अरबी ट्रैक FA9LA के बहरीनी रैपर फ्लिपेराची ने इसके वायरल होने को लेकर कहा, "फिल्ममेकर्स आए, इसे चुना और उसके बाद जो हुआ...वह इतिहास बन गया।" उन्होंने कहा, "मुझे इतनी पॉपुलैरिटी की उम्मीद नहीं थी। लोग बोल (लिरिक्स) का मतलब ठीक से नहीं समझ पा रहे हैं लेकिन धुन दमदार है...इसने उनपर अपनी छाप छोड़ी।"
पाकिस्तान में भी 'धुरंधर' का क्रेज़, बिलावल भुट्टो के कार्यक्रम में बजा अक्षय खन्ना का एंट्री सॉन्ग
short by Shubham Srivastava / on Thursday, 18 December, 2025
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी से जुड़े एक कार्यक्रम में फिल्म 'धुरंधर' का गाना बज रहा है और वह मेहमानों से मुस्कुरा कर मिल रहे हैं। इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान की खूब खिल्ली उड़ रही है। गौरतलब है, पाकिस्तान में 'धुरंधर' बैन है।
यूट्यूबर पायल गेमिंग ने उनके नाम से वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Thursday, 18 December, 2025
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पायल धारे उर्फ पायल गेमिंग ने बुधवार को एक वायरल एमएमएस वीडियो को लेकर बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "वीडियो में दिख रही लड़की मैं नही हूं और उसका मेरी ज़िंदगी, मेरे फैसलों या मेरी पहचान से कोई लेना-देना नहीं है।" उन्होंने लोगों से वीडियो को किसी भी रूप में शेयर न करने की अपील की है।
कुमार सानू ने पूर्व पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस, हर्जाने के तौर पर मांगे ₹30 लाख
short by पंकज कसरादे / on Thursday, 18 December, 2025
सिंगर कुमार सानू ने अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रीता के इंटरव्यूज़ से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। कुमार सानू ने कोर्ट से रीता के कथित अपमानजनक बयानों वाले इंटरव्यू हटाने की मांग करते हुए ₹30 लाख हर्जाने की मांग की है।
अभिनेत्री निधि अग्रवाल को इवेंट में भीड़ ने बुरी तरह घेरा, वीडियो में दिखीं असहज
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 18 December, 2025
फिल्म 'द राजा साब' में प्रभास की सह-कलाकार निधि अग्रवाल को बुधवार रात फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान भीड़ ने घेर लिया। भीड़ के बीच निधि को गाड़ी तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ी और इस दौरान वह असहज दिखीं जिसका वीडियो वायरल है। उनकी टीम व सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ के बीच जैसे-तैसे उन्हें गाड़ी में बिठाया।
ऐक्ट्रेस श्रीलीला अपनी एआई जनरेटेड तस्वीरें देखकर भड़कीं, दर्ज कराई शिकायत
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 17 December, 2025
ऐक्ट्रेस श्रीलीला ने एक नोट में अपनी एआई जनरेटेड तस्वीरों को लेकर गुस्सा ज़ाहिर किया है। उन्होंने कहा, "मैं हाथ जोड़कर हर सोशल मीडिया यूज़र से निवेदन करती हूं कि एआई से बनी गलत चीज़ों को सपोर्ट न करें। हर लड़की किसी की बेटी, पोती, बहन, दोस्त या सहकर्मी होती है।" उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।
'पिता समान डायरेक्टर ने किस करने की कोशिश की थी', कास्टिंग काउच को लेकर मालती चाहर
short by पंकज कसरादे / on Wednesday, 17 December, 2025
'बिग बॉस-19' की कंटेस्टेंट रहीं मालती चाहर ने कास्टिंग काउच पर बात करते हुए बताया है कि एक डायरेक्टर ने उन्हें चूमने की कोशिश की थी। मालती ने कहा, "मैं सन्न रह गई थी...मुझे समझ ही नहीं आया कि ये क्या हुआ।" उन्होंने आगे कहा, "यकीन नहीं हुआ कि मेरे लिए पिता समान आदमी ऐसी घटिया हरकत कर सकता है।"
'आदित्य धर की जय हो...' फिल्म धुरंधर के गाने पर झूमे ऐक्टर अनुपम खेर
short by पंकज कसरादे / on Wednesday, 17 December, 2025
बॉलीवुड ऐक्टर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर 'धुरंधर' के गाने के साथ एक वीडियो शेयर कर फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की तारीफ की है। अनुपम ने लिखा, "जब सारा देश ‘धुरंधर’ फिल्म और उसके म्यूज़िक के जुनून में हो तो मैंने सोचा मैं क्यों नहीं।" उन्होंने आगे लिखा, "आदित्य धर की जय हो।"
read more at ABP न्यूज़
रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में भी ₹200 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी 'धुरंधर'
short by Anuj / on Wednesday, 17 December, 2025
ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि 'धुरंधर' हिंदी सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म बन गई है जिसने रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में भी ₹200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने यह कमाल दूसरे हफ्ते में सिर्फ 5 दिनों (12 दिसंबर-16 दिसंबर तक) में किया। वहीं, फिल्म का टोटल कलेक्शन ₹428.50 करोड़ हो गया है।
'धुरंधर' की सफलता के बीच लाइमलाइट से दूर अक्षय खन्ना ने घर में कराया वास्तु शांति हवन
short by खुशी / on Wednesday, 17 December, 2025
'धुरंधर' की सफलता के साथ ही फिल्म में 'रहमान डकैत' के किरदार से सुर्खियां बटोरने के बीच लाइमलाइट से दूर अभिनेता अक्षय खन्ना ने अपने अलीबाग स्थित बंगले में वास्तु शांति हवन कराया है। पुजारी शिवम महात्रे ने इसकी तस्वीरें-वीडियो शेयर कर उनके शांत स्वभाव, सादगी व सकारात्मक ऊर्जा की सराहना की। 'धुरंधर' ने दुनियाभर में ₹600+ करोड़ कमाए हैं।
बाहरी व्यक्ति को ₹5 करोड़/महीना मिल रहा है जबकि हमारी मां को ₹12 लाख: संजय की बहन मंधिरा
short by पंकज कसरादे / on Wednesday, 17 December, 2025
दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव का दावा था कि उनकी सास रानी कपूर को कंपनी सोना कॉमस्टार से ₹21 लाख/माह मिलते हैं। जिसे खारिज करते हुए संजय की बहन मंधिरा ने कहा कि टैक्स डिडक्शन के बाद मां को ₹12 लाख/माह मिलते हैं। उन्होंने कहा, "बाहरी व्यक्ति को...₹5 करोड़/महीना मिल रहा है...और कंपनी बनाने वाले को...₹12 लाख।"
read more at Hindustan Times
Load More