बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने 'रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025' में एक बातचीत के दौरान अपने अभिनय को लेकर कहा है, "ऐक्टिंग ने भी इस पीढ़ी को छोड़ दिया है तो मुझे नहीं लगता...मैं कोई कमाल का अभिनेता हूं।" उन्होंने कहा, "आप मुझे ऐक्टिंग करते हुए नहीं पकड़ सकते...वो होती ही नहीं मुझसे। जैसा फील होता है, वैसा करता हूं।"