Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इन्फोसिस ने बढ़ाई फ्रेशर्स की सैलरी, ग्रैजुएट्स को विशेष पदों के लिए मिल रहा ₹21 लाख तक का पैकेज
short by Aakanksha / on Thursday, 25 December, 2025
इन्फोसिस ने फ्रेशर्स के शुरुआती वेतन में बढ़ोतरी की है और विशेष तकनीकी पदों पर स्नातकों को ₹21 लाख तक का पैकेज ऑफर किया है। मनीकंट्रोल के अनुसार, यह भारतीय आईटी कंपनियों में सबसे अधिक शुरुआती वेतन है जो प्रतिस्पर्धी कंपनियों के समान पदों से भी अधिक है। बकौल मनीकंट्रोल, इन्फोसिस ऑफ-कैंपस भर्ती अभियान शुरू कर रही है।
read more at Moneycontrol
IIT दिल्ली के शोधकर्ताओं ने बनाया मच्छरों को दूर भगाने वाला डिटर्जेंट
short by खुशी / on Thursday, 25 December, 2025
आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने कपड़े धोने का ऐसा डिटर्जेंट बनाया है जो मच्छरों को दूर भगाता है। टेक्सटाइल-फाइबर इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जावेद नबीबख्श शेख ने बताया कि लैब टेस्ट में इस डिटर्जेंट से धुले कपड़ों पर मच्छरों के बैठने की संख्या में भारी कमी पाई गई। बकौल प्रोफेसर, डिटर्जेंट मच्छरों के स्मेल-टेस्ट दोनों सेंसर पर काम करता है।
read more at IIT Delhi
2027 तक टल सकता है Apple iPhone 18 बेस मॉडल का लॉन्च: रिपोर्ट्स
short by Himanshu / on Wednesday, 24 December, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल अपने iPhone 18 के बेस मॉडल की लॉन्चिंग 2027 तक टाल सकता है। पहले इसे सितंबर 2026 में लॉन्च करने की योजना थी। बकौल रिपोर्ट्स, 2026 में iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और एप्पल का फोल्डेबल iPhone लॉन्च होगा। iPhone 18e और iPhone Air को बेस मॉडल के साथ 2027 में लॉन्च किया जाएगा।
एलियंस से मुलाकात का समय वह होगा जब इंसानी सभ्यता मौत की कगार पर होगी: कोलंबियन खगोलविद
short by / on Wednesday, 24 December, 2025
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमर डॉक्टर डेविड किपिंग ने बताया है कि एलियंस से इंसानों की मुलाकात साई-फाई फिल्मों जैसी नहीं होगी जिनमें एलियंस को अक्सर आक्रमणकारी/बुद्धिमान/शांतिपूर्ण प्रजाति दिखाया जाता है। उन्होंने बताया कि मुलाकात का समय वह होगा जब सभ्यता अंतिम चरण (मौत की कगार) पर होगी। बकौल किपिंग, जब एलियंस धरती पर आएंगे तब इंसानों की स्थिति खराब होगी।
स्टारलिंक ने 7 सप्ताह में जोड़े 10 लाख यूज़र, भारत में लॉन्च का इंतज़ार
short by सलीम / on Wednesday, 24 December, 2025
स्पेस-X की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक ने दुनियाभर में 90 लाख एक्टिव यूज़र्स का आंकड़ा पार कर लिया है। स्टारलिंक ने 7 सप्ताह से भी कम समय में 10 लाख नए यूज़र जोड़े हैं। नवंबर की शुरुआत में यह आंकड़ा 80-लाख पर था। गौरतलब है, यह सर्विस भारत में भी शुरू होगी लेकिन कब, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
गूगल मैप की मदद से अपनी पार्क की हुई कार को कैसे ढूंढे?
short by सलीम / on Wednesday, 24 December, 2025
गूगल मैप्स ने एक नया फीचर शुरू किया है जिसमें यूज़र को अपनी कार से फोन कनेक्ट करके ड्राइव करना होता है। जब यूज़र गाड़ी चलाना बंद करता है, ऐप खुद पहचान लेता है कि कार पार्क हो चुकी है। इसके बाद मैप पर एक छोटा सा पिन दिखता है जो यह बताता है कि गाड़ी कहां खड़ी की है।
लो अर्थ ऑर्बिट में पहुंचा ब्लूबर्ड-6 सैटेलाइट, इसे लेकर इसरो ने क्या कहा?
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Wednesday, 24 December, 2025
इसरो द्वारा बुधवार को एलवीएम3 रॉकेट से भेजा गया 6,100 किलोग्राम का ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट अपने लक्ष्य लो अर्थ ऑर्बिट में पहुंच गया है। बकौल इसरो, यह पृथ्वी के निम्न कक्षा में तैनात किया जाने वाला अबतक का सबसे बड़ा वाणिज्यिक संचार उपग्रह है जो अंतरिक्ष-आधारित सेलुलर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सीधे मानक स्मार्टफोन तक पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
read more at ISRO
इसरो ने लॉन्च किया 'बाहुबली' LVM3 रॉकेट, ले जा रहा 6100 किलो का सेटेलाइट
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Wednesday, 24 December, 2025
इसरो ने बुधवार को ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 (लगभग 6,100 किलोग्राम) सैटेलाइट को ले जा रहा ‘बाहुबली' रॉकेट एलवीएम-3 एम-6 श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया। एनडीटीवी के मुताबिक, यह भारत के स्पेस इतिहास में अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च है। ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को अंतरिक्ष से सीधे मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
read more at Youtube
Groww ने ऐप क्रैश होने पर ट्रेडिंग जारी रखने के लिए 'Groww Lite' पोर्टल किया लॉन्च
short by प्रियंका तिवारी / on Tuesday, 23 December, 2025
ग्रो ने अपने यूज़र्स के लिए 'ग्रो लाइट' नाम से एक नया बैकअप ट्रेडिंग पोर्टल लॉन्च किया है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि तकनीकी दिक्कत या आउटेज के दौरान भी यूज़र शेयर बाज़ार में अपने ट्रेड पर कंट्रोल बनाए रख सकें। कंपनी के अनुसार, यह प्लैटफॉर्म मार्केट के ज़रूरी घंटों में एक सेफ्टी विकल्प की तरह काम करेगा।
AI से बने वीडियो की पहचान कर सकेगा गूगल जेमिनाई, नया फीचर हुआ पेश
short by Himanshu / on Tuesday, 23 December, 2025
गूगल ने जेमिनाई ऐप में नया फीचर जोड़ा है जिससे वो असली और एआई से बने वीडियोज़ के बीच फर्क बता सकेगा। इसके लिए यूज़र को ऐप में वीडियो अपलोड कर पूछना होता है कि क्या यह वीडियो गूगल एआई की मदद से बना है? जेमिनाई वीडियो में मौजूद डिजिटल मार्कर (सिंथ-आईडी) की जांच कर फर्क बताता है।
गृह मंत्रालय ने 20 महीनों में X को भेजे 91 नोटिस, जानिए क्या है मामला
short by सलीम / on Tuesday, 23 December, 2025
गृह मंत्रालय ने लगभग 20 महीनों में एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स को 91 नोटिस भेजे हैं। इन नोटिस में 1,100 से अधिक URL को कानून के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए चिह्नित किया गया था जबकि आधे से अधिक (566) URL को 'सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने' के अपराध के लिए चिह्नित किया गया था।
गूगल 2026 में फिर शुरू करेगी ग्रीन कार्ड प्रक्रिया, H-1B वीज़ा धारकों को मिलेगी राहत
short by सलीम / on Tuesday, 23 December, 2025
अमेरिका में अस्थाई वीज़ा पर काम कर रहे हज़ारों गूगल कर्मचारियों के लिए स्थाई निवास को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतज़ार आखिरकार खत्म होने वाला है। कंपनी ने बताया कि वह 2026 में ग्रीन कार्ड स्पॉन्सरशिप प्रक्रिया को बढ़ाने की योजना बना रही है जिससे पिछले 2-सालों से अनिश्चितता में फंसे कई H-1B वीज़ा धारकों को राहत मिलेगी।
TRAI ने बताया कैसे पहचाने मेसेज असली है या नकली?
short by सलीम / on Tuesday, 23 December, 2025
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बताया कि सभी मेसेज 'असली' नहीं होते व कोई भी ऑफिशियल जैसे मेसेज लिख सकता है। असली मेसेज में Suffixes (आखिर में लगने वाला वर्ड) जैसे- P, S, T या G का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें P (प्रॉमोशनल), S (सर्विस), T (ट्रांज़ैक्शनल) और G (गवर्मेंट) मेसेज के हेडर में आखिरी में नज़र आएगा।
क्या है वॉट्सऐप घोस्ट पेयरिंग ठगी और इससे कैसे रहें सुरक्षित?
short by Priyanka Verma / on Tuesday, 23 December, 2025
वॉट्सऐप घोस्ट पेयरिंग नई साइबर ठगी है जिसमें 'लिंक्ड डिवाइस' फीचर का गलत इस्तेमाल होता है। यह फीचर एक से अधिक डिवाइस पर अकाउंट चलाने की सुविधा देता है। इससे जालसाज़ किसी अनजान डिवाइस को अकाउंट से जोड़कर रियल टाइम में चैट/फोटो/वीडियो देख सकता है इसलिए वॉट्सऐप का ओटीपी/वेरिफिकेशन कोड शेयर न करें और अनजान लिंक/क्यूआर कोड स्कैन न करें।
ChatGPT पर अपनी सेल्फी को सांता मेसेज में कैसे बदलें?
short by सलीम / on Tuesday, 23 December, 2025
OpenAI ने ChatGPT में नया AI फीचर जोड़ा है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को ChatGPT पर एक नई चैट शुरू करनी होगी। क्रिसमस का ज़िक्र या गिफ्ट इमोजी भेजना होगा और अगर फीचर एक्टिव हुआ, तो ChatGPT अगला स्टेप बताएगा। इसके बाद वह यूज़र से पर्सनल टच के लिए एक साफ-साधारण सेल्फी अपलोड करने को कहेगा।
चीन के बड़े शहर में GPS हुआ फेल; बुरी तरह प्रभावित हुईं कैब बुकिंग व फूड डिलीवरी सेवाएं
short by Rishi Raj / on Monday, 22 December, 2025
चीन के बड़े शहर नानजिंग में करीब 6-घंटे तक GPS सेवाएं ठप रहीं जिससे कैब बुकिंग, फूड डिलीवरी और नेविगेशन ऐप्स प्रभावित हुए। इस दौरान अमेरिका का GPS और चीन का BeiDou सिस्टम दोनों फेल रहे। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह घटना सैटेलाइट नेविगेशन पर बढ़ती निर्भरता दिखाती है और भारत को NavIC जैसे बैकअप सिस्टम पर ज़्यादा तैयारी करनी चाहिए।
read more at moneycontrol
यूट्यूब पर लाइव कंटेंट के साथ अब फिल्में भी होंगी रिलीज, एमडी गुंजन सोनी ने बताया प्लान
short by Rishi Raj / on Monday, 22 December, 2025
भारत में यूट्यूब लाइव-कंटेंट पर फोकस बढ़ाने जा रहा है जिसमें स्पोर्ट्स, अवॉर्ड-शोज़ और आगे चलकर फिल्मों की रिलीज़ भी शामिल होगी। यूट्यूब इंडिया की एमडी गुंजन सोनी के मुताबिक, कंपनी भारत में खुद को ‘नया टेलीविजन’ बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। यूट्यूब ने 2029 से 5-साल के लिए ऑस्कर्स के ग्लोबल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं।
read more at moneycontrol
जलवायु परिवर्तन के कारण 2050 तक दक्षिण एशिया के बच्चों में बढ़ सकता है बौनापन: स्टडी
short by पल्लवी श्रीवास्तव / on Monday, 22 December, 2025
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सांता बारबरा की स्टडी के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कारण 2050 तक दक्षिण एशिया के बच्चों में बौनेपन के मामले 30 लाख से ज़्यादा बढ़ सकते हैं। स्टडी में पाया गया कि गर्भावस्था के दौरान बहुत अधिक गर्म व नमी वाले हालात में रहने से इस महाद्वीप में बच्चों की सेहत पर असर पड़ सकता है।
read more at PTI
आज धरती के बेहद करीब से गुज़रेगा बस के आकार का ऐस्टेरॉयड; नासा ने जारी की चेतावनी
short by Rishi Raj / on Monday, 22 December, 2025
नासा ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आज (सोमवार) बस के आकार का एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के बेहद करीब से गुज़रेगा। 2025-YH3 नामक यह एस्टेरॉयड 32-फीट व्यास का है और यह धरती से 4.57-लाख किलोमीटर की दूरी से होकर निकलेगा। इसके अलावा आज 4 अन्य एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुज़रेंगे जिनका आकार 2025-YH3 एस्टेरॉयड से बड़ा है।
read more at NASA
धीमा काम कर रहा है वाई-फाई? घर के अंदर छिपे हैं ये कारण
short by Priyanka Verma / on Monday, 22 December, 2025
घर पर रखे कुछ इलेक्ट्रॉनिक समानों के कारण वाई-फाई धीमा हो सकता है। इनमें माइक्रोवेव ओवन, ब्लूटूथ डिवाइस (जैसे-ब्लूटूथ हेडफोन, स्पीकर, गेम कंट्रोलर, कैम) और स्मार्ट होम गैजेट्स (जैसे- स्मार्ट बल्ब व प्लग, सुरक्षा कैमरे, वॉयस असिस्टेंट हब) हो सकते हैं। इनके अलावा कॉर्डलेस फोन और बेबी मॉनिटर भी हैं जो नेटवर्क की गति को काफी धीमा कर सकते हैं।
Load More