ऊकला की अप्रैल के लिए जारी की गई ग्लोबल स्पीड टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 242.01 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में सिंगापुर पहले स्थान पर है। सिंगापुर के बाद चिली, यूएई, चीन, हॉन्ग-कॉन्ग (एसएआर), थाईलैंड, अमेरिका, डेनमार्क, स्पेन और रोमानिया हैं। वहीं, भारत इस रैंकिंग में 83वें स्थान पर है।
short by
शुभम गुप्ता /
07:00 am on
18 May