घर पर रखे कुछ इलेक्ट्रॉनिक समानों के कारण वाई-फाई धीमा हो सकता है। इनमें माइक्रोवेव ओवन, ब्लूटूथ डिवाइस (जैसे-ब्लूटूथ हेडफोन, स्पीकर, गेम कंट्रोलर, कैम) और स्मार्ट होम गैजेट्स (जैसे- स्मार्ट बल्ब व प्लग, सुरक्षा कैमरे, वॉयस असिस्टेंट हब) हो सकते हैं। इनके अलावा कॉर्डलेस फोन और बेबी मॉनिटर भी हैं जो नेटवर्क की गति को काफी धीमा कर सकते हैं।