मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा में GS-13 से GS-15 तक के ग्रेड्स के हिसाब से सैलरी मिलती है। जून 2024 से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स जैसे बेहद अनुभवी अंतरिक्षयात्रियों की सालाना सैलरी लगभग $152,258.00 (₹12,638,434) है। इसके अलावा नासा कई तरह के कॉम्पन्सेशन भी देता है। Marca.com के मुताबिक, सुनीता विलियम्स की नेटवर्थ $5 मिलियन है।