Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आईएसएस पर रोज़ 16 बार सूर्योदय व सूर्यास्त होने के बावजूद कैसे नींद पूरी करते हैं अंतरिक्षयात्री?
short by gunjan goswami / on Monday, 18 March, 2024
ईएसए ने बताया है कि इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर रोज़ाना 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त होने के बावजूद अंतरिक्षयात्री कैसे सोते हैं। अंतरिक्षयात्री जीएमटी के अनुसार दिनचर्या बनाकर सोते-जगते हैं और ‘सर्काडियन लाइट’ से केबिन के अंदर रोशनी को सूर्योदय व सूर्यास्त के अनुकूल रखते हैं। वहीं, 'स्लीप इन ऑर्बिट' तकनीक भी अंतरिक्षयात्रियों को सोने में मदद करती है।
read more at Hindustan Times
धरती पर कहीं भी लक्ष्य का पता लगा सके यूएस इसलिए जासूसी उपग्रह नेटवर्क बना रहा स्पेसX: खबर
short by रौनक राज / on Saturday, 16 March, 2024
रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाला स्पेसX अमेरिकी खुफिया एजेंसी नैशनल रिकॉनिसेंस ऑफिस के साथ एक अनुबंध के तहत जासूसी उपग्रहों का एक नेटवर्क बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोग्राम के सफल होने पर अमेरिकी सरकार और अमेरिकी सेना धरती पर कहीं भी संभावित लक्ष्यों का पता लगा सकेंगी।
read more at Reuters
अंतरिक्षयात्रियों को अंतरिक्ष में सिरदर्द होने के क्या कारण हैं?
short by रौनक राज / on Friday, 15 March, 2024
एक स्टडी के अनुसार, अंतरिक्ष में जाने के बाद पहले हफ्ते में अंतरिक्षयात्रियों का शरीर गुरुत्वाकर्षण की कमी के अनुकूल खुद को ढालता है जिसे स्पेस अडैप्टेशन सिंड्रोम कहते हैं। यह मोशन सिकनेस जैसा है जिससे सिरदर्द हो सकता है। बाद में उन्हें शरीर के ऊपरी हिस्से और सिर में अधिक तरल पदार्थ जमा होने से सिरदर्द हो सकता है।
read more at ThePrint
बृहस्पति पर मौजूद पृथ्वी से बड़े आकार के तूफान की नई तस्वीरें आईं सामने
short by Monika Sharma / on Friday, 15 March, 2024
नासा ने 5-6 जनवरी को हबल स्पेस टेलीस्कोप से ली गईं बृहस्पति की तस्वीरें जारी की हैं। एक तस्वीर में बृहस्पति का पृथ्वी के आकार से बड़ा ग्रेट रेड स्पॉट (तूफान) और बाईं ओर नीचे की तरफ रेड स्पॉट जूनियर (ऐंटीसाइक्लोन) दिख रहा है। बकौल नासा, 1998 और 2000 में तूफान के आपस में टकराने के बाद ऐंटीसाइक्लोन बना था।
read more at NASA
धरती पर लौटने के दौरान स्पेसX के स्टारशिप रॉकेट से टूटा संपर्क
short by gunjan goswami / on Thursday, 14 March, 2024
स्पेसX द्वारा गुरुवार को लॉन्च किए गए दुनिया के सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली रॉकेट 'स्टारशिप' से वैज्ञानिकों का संपर्क टूट गया है। धरती पर लौटते समय रॉकेट से संपर्क टूटा है जिसके बाद इसके जलकर नष्ट होने की आशंका भी जताई जा रही है। स्पेसX के अनुसार, यह रॉकेट 234 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचा था।
read more at Reuters
स्पेसX ने तीसरी बार लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली रॉकेट 'स्टारशिप'
short by gunjan goswami / on Thursday, 14 March, 2024
स्पेसX ने दुनिया के सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली रॉकेट 'स्टारशिप' को गुरुवार को तीसरी बार लॉन्च किया। स्पेसX ने इसे बोका चिका (अमेरिका) से लॉन्च किया। 'स्टारशिप' को इंसानों व कार्गो को चंद्रमा और मंगल पर भेजने के मकसद से डिज़ाइन किया गया है। अप्रैल और नवंबर 2023 में 'स्टारशिप' लॉन्च होने के बाद क्रैश हो गया था।
read more at SpaceX
नासा ने शेयर की 'अंतरिक्षीय आभूषण' की तस्वीर
short by शुभम गुप्ता / on Thursday, 14 March, 2024
नासा ने हब्बल स्पेस टेलिस्कोप द्वारा ली गई PN G054.2-03.4. नामक नेबुला की तस्वीर शेयर की है जिसे 'नेकलेस नेबुला' भी कहा जाता है। नासा ने लिखा, "हब्बल ने पृथ्वी से 15,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित अंतरिक्षीय आभूषण के एक चमकते हुए टुकड़े की तस्वीर ली...तारों के एक जोड़े के बेहद नज़दीक परिक्रमा करने से इस नेबुला का निर्माण हुआ।"
read more at Hindustan Times
50 वर्षों में सबसे लंबी अवधि का होगा 8 अप्रैल को दिखने वाला पूर्ण सूर्यग्रहण
short by शुभम गुप्ता / on Thursday, 14 March, 2024
8 अप्रैल को पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा। नासा के मुताबिक, यह ग्रहण मेक्सिको से दिखना शुरू होगा और अमेरिका में टेक्सस, ओकलाहोमा, ओहायो, न्यूयॉर्क व अन्य स्थानों जबकि कनाडा में दक्षिणी ऑनटेरियो, क्यूबेक व अन्य जगह दिखाई देगा। इस सूर्यग्रहण के साढ़े सात मिनट तक दिखने की उम्मीद है और 50-वर्षों में यह सबसे लंबी अवधि का पूर्ण सूर्यग्रहण होगा।
read more at Hindustan Times
सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर 18 ओटीटी प्लैटफॉर्म पर लगाया प्रतिबंध
short by शुभम गुप्ता / on Thursday, 14 March, 2024
सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर 'प्राइम प्ले' समेत 18 ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया, "इन प्लैटफॉर्म्स से जुड़ी 19 वेबसाइट, 10 ऐप (गूगल प्ले स्टोर पर 7 और एप्पल स्टोर पर 3) और 57 सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में पब्लिक ऐक्सेस के लिए डिसेबल कर दिया गया है।"
क्या हैं पहले एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर 'डेविन' की खासियतें?
short by शुभम गुप्ता / on Thursday, 14 March, 2024
अमेरिकी स्टार्टअप 'कोगनिशन एआई' ने 'डेविन' पेश किया है जिसे उसने पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया है। यह अपने कोड एडिटर और वेब ब्राउज़र से इंजीनियरिंग टास्क सॉल्व करता है। यह एंड-टू-एंड ऐप डिप्लॉय कर सकता है और कोडबेस में बग्स ढूंढकर उन्हें फिक्स भी कर सकता है। यह अपने एआई मॉडल्स को भी ट्रेन कर सकता है।
यूएस के निचले सदन ने बाइटडांस द्वारा न बेचे जाने पर टिक-टॉक पर बैन लगाने वाला बिल किया पास
short by रौनक राज / on Wednesday, 13 March, 2024
अमेरिका के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने बाइटडांस द्वारा 6 महीने में टिक-टॉक के अमेरिकी असेट्स न बेचे जाने पर इस शॉर्ट-वीडियो ऐप पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को पारित कर दिया है। अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बीच प्रतिनिधि सभा में यह विधेयक 352-65 मतों से पारित हुआ और अब इसे ऊपरी सदन सीनेट में भेजा जाएगा।
read more at Reuters
सरकार ने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए जारी की उच्च स्तर की चेतावनी
short by gunjan goswami / on Wednesday, 13 March, 2024
सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन) ने एंड्रॉयड वर्ज़न 12, 12एल, 13 और 14 के यूज़र्स के लिए उच्च स्तर की चेतावनी जारी की है। सर्ट-इन के मुताबिक, एंड्रॉयड में ये खामियां फ्रेमवर्क, सिस्टम, एएमलॉजिक, आर्म कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वॉलकॉम कंपोनेंट्स और क्वॉलकॉम क्लोज़्ड-सोर्स कंपोनेंट्स की वजह से मिली हैं। बकौल सर्ट-इन, हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं।
read more at CERT-In
पहली बार किंग पेंगुइन्स में मिला बर्ड फ्लू
short by शुभम गुप्ता / on Wednesday, 13 March, 2024
किंग पेंगुइन्स में पहली बार बर्ड फ्लू के केस मिले हैं। साउथ जॉर्जिया (ब्रिटिश अधिकार क्षेत्र) में काम कर रहे ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने बताया कि अंटार्कटिका के पास द्वीपसमूहों में कई पेंगुइन्स हाई पैथोजेनीसिटी एवियन इन्फ्लुएंजा (एचपीएआई) पॉज़िटिव पाए गए हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस क्षेत्र में दक्षिण अमेरिका के प्रवासी पक्षियों के ज़रिए यह वायरस पहुंचा है।
read more at The Independent
लॉन्च होने के चंद सेकेंड बाद जापानी स्टार्टअप के रॉकेट में हुआ विस्फोट; वीडियो हुआ वायरल
short by शुभम गुप्ता / on Wednesday, 13 March, 2024
जापान का स्टार्टअप 'स्पेस वन' अंतरिक्ष में अपना पहला रॉकेट 'कायरोस' भेजने में नाकामयाब रहा। दरअसल, लॉन्च होने के चंद सेकेंड बाद बुधवार को इस रॉकेट में विस्फोट हो गया। 18 मीटर लंबा और 23 टन वज़नी यह रॉकेट अपने साथ एक सरकारी सैटेलाइट ले जा रहा था। 'स्पेस वन' ने कहा कि वह इसकी जांच कर रहा है।
ट्रंप ने अपने ऐप ट्रुथ सोशल को बेचने को लेकर एलन मस्क से की बात: रिपोर्ट
short by श्वेता भारती / on Wednesday, 13 March, 2024
'द वॉशिंगटन पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पिछली गर्मियों में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को अपना सोशल मीडिया ऐप ट्रुथ सोशल बेचने को लेकर बात की थी। बकौल रिपोर्ट, दोनों के बीच इसे लेकर कोई डील नहीं हो पाई। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने राजनीति और व्यापार को लेकर भी बातचीत की थी।
read more at LatestLY
शोधकर्ताओं को थाईलैंड में मिला 8 आंखों वाला नई प्रजाति का बिच्छू, जारी हुई तस्वीर
short by gunjan goswami / on Wednesday, 13 March, 2024
'ज़ूकीज़' जर्नल में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन के मुताबिक, नवंबर 2022 में शोधकर्ताओं को थाईलैंड के केंग क्राचन नैशनल पार्क में एक नई प्रजाति का बिच्छू मिला था। इस प्रजाति का नाम नैशनल पार्क के नाम पर 'यूस्कॉर्पिप्स क्राचन' रखा गया है। वहीं, वैज्ञानिकों को इस बिच्छू में 8 आंखें और 8 पैर मिले हैं।
read more at Hindustan Times
तारे की आकृति वाले रहस्यमयी समुद्री जीव की न्यूज़ीलैंड में हुई खोज, जारी की गई तस्वीर
short by चंद्रमणि झा / on Wednesday, 13 March, 2024
न्यूज़ीलैंड में समुद्री विशेषज्ञों ने तारे की आकृति वाले एक रहस्यमयी समुद्री जीव की खोज की है। क्वींसलैंड म्यूज़ियम नेटवर्क की टैक्सोनोमिस्ट डॉ. मिकेला मिचल ने बताया कि समुद्री टीम ने पहले सोचा कि यह सीस्टार, सी-एनेमनी या ज़ोएनथिड जैसा जीव है लेकिन यह इनमें से कुछ भी नहीं है। मिचल ने कहा, "हमारे यहां कई विशेषज्ञ हैं...जो उत्साहित हैं।"
read more at Ocean Census
6 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर सुरक्षित लौटे 4 अंतरिक्षयात्री
short by रौनक राज / on Tuesday, 12 March, 2024
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 6 महीने बिताने के बाद नासा के स्पेसX क्रू-7 के 4 अंतरिक्षयात्री धरती पर सुरक्षित लौट आए हैं। इनमें नासा की अंतरिक्षयात्री जैस्मिन मोघबेली, यूरोपियन स्पेस एजेंसी के अंतरिक्षयात्री एंड्रियेस मोगेन्सेन, जापान एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्षयात्री सातोशी फुरुकावा और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस के अंतरिक्षयात्री कॉन्स्टेंटीन बोरिसॉव शामिल हैं।
read more at Republic World
इसरो ने जारी कीं अपने नए उपग्रह द्वारा ली गईं पृथ्वी की 'खूबसूरती' की पहली तस्वीरें
short by शुभम गुप्ता / on Tuesday, 12 March, 2024
इसरो के नए मौसम विज्ञान उपग्रह 'इनसैट-3डीएस' ने पृथ्वी की 'खूबसूरती' की पहली तस्वीरें जारी की हैं जो उसमें मौजूद पेलोड्स '6-चैनल इमेजर' और '19-चैनल साउंडर' द्वारा ली गई हैं। '6-चैनल इमेजर' ने पृथ्वी की सतह व वायुमंडल जबकि '19-चैनल साउंडर' ने पृथ्वी के वायुमंडल से उत्सर्जित रेडिएशन की तस्वीरें ली हैं। यह उपग्रह 17-फरवरी 2024 को लॉन्च हुआ था।
क्या है एमआईआरवी टेक्नोलॉजी जिसके साथ अग्नि-5 मिसाइल का किया गया टेस्ट?
short by शुभम गुप्ता / on Monday, 11 March, 2024
भारत ने एमआईआरवी टेक्नोलॉजी के साथ स्वदेश निर्मित अग्नि-5 मिसाइल का पहला फ्लाइट टेस्ट किया। इसके तहत एक सिंगल मिसाइल परमाणु हथियार के साथ कई हथियार ले जा सकती है। 5000 किलोमीटर से अधिक मारक क्षमता वाली यह मिसाइल एक बार में कई लक्ष्य भेद सकती है। एमआईआरवी से लैस मिसाइल में हथियार मिसाइल के पोस्ट-बूस्ट व्हीकल में होते हैं।
Load More