Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत की टीम ने 167 देशों को पछाड़कर जीता NASA 2025 का स्पेस ऐप्स चैलेंज
short by Himanshu / on Friday, 19 December, 2025
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के 2025 इंटरनैशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज में भारत की फोटोनिक्स ओडिसी टीम ने ग्लोबल विजेता का पुरस्कार जीता है। टीम ने दूरस्थ क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए चरणबद्ध सैटेलाइट इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रस्ताव रखा था। नासा के मुताबिक, इस स्पेस ऐप्स चैलेंज में 167 देशों से 1.14 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
read more at X
इंस्टाग्राम पर पांच से अधिक हैशटैग्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे यूज़र्स, जानें क्यों
short by Vipranshu / on Friday, 19 December, 2025
इंस्टाग्राम अब एक पोस्ट या रील में सिर्फ 5 हैशटैग इस्तेमाल करने की टेस्टिंग कर रहा है। इंस्टाग्राम का कहना है कि ज़्यादा हैशटैग्स से स्पैम कंटेट बढ़ जाता है और कंटेंट की क्वालिटी भी गिरती है। इस बदलाव का मकसद बेहतर डिस्कवरी, बेहतर/साफ फीड और यूज़र एक्सपीरियंस को सुधारना है। क्रिएटर्स को अब कम लेकिन प्रासंगिक हैशटैग चुनने होंगे।
read more at NewsBytes
वैज्ञानिकों ने 'यूरोपा' पर दिखने वाले विशाल मकड़ी जैसे रहस्यमयी ढांचे के रहस्य का किया खुलासा
short by Rishi Raj / on Friday, 19 December, 2025
वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा यूरोपा पर मौजूद मकड़ी जैसे रहस्यमयी ढांचे का अध्ययन किया है जिसे 'दमहान-अल्ला' नाम दिया गया है। गेलिक भाषा के इस नाम का मतलब ‘मकड़ी’/‘दीवार का दानव’ होता है। बकौल वैज्ञानिक, ऐसे ढांचे यूरोपा की बर्फीली सतह के नीचे से तेज़ पानी के फटकर बाहर आने से बने घाव जैसे निशान हो सकते हैं।
read more at moneycontrol
जगुआर से लेकर पावर ग्रिड; ये हैं 2025 के सबसे बड़े साइबर हमले
short by Vipranshu / on Friday, 19 December, 2025
साल 2025 में कई बड़े संगठनों और नेटवर्क्स पर भारी साइबर हमले हुए हैं। इनमें भारत के बिजली आपूर्ति और इंफ्रास्ट्रक्चर को खतरा, पावर ग्रिड सिस्टम पर साइबर हमला व अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाने वाले जगुआर लैंड रोवर के सिस्टम में भी ब्रीच शामिल हैं। एप्पल, फेसबुक, गूगल, गिटहब, टेलीग्राम व सरकारी पोर्टल्स से 16-अरब लॉगिन डिटेल्स लीक हुए।
read more at NewsBytes
नारंगी रंग की कैसे हो गई अलास्का में नदी?
short by Anuj / on Thursday, 18 December, 2025
वैज्ञानिकों ने पाया है कि पिछले 1-वर्ष में आर्कटिक में रिकॉर्ड-तोड़ तापमान और बारिश से पर्माफ्रॉस्ट तेज़ी से पिघले और उत्तरी अलास्का की 200+ नदियों में ज़हरीले मिनरल्स घुल गए। आर्कटिक में बढ़ती गर्मी से एक नदी का रंग नारंगी हो गया है। वैज्ञानिक ने कहा, "1980 के बाद...आर्कटिक का सालाना तापमान बाकी दुनिया से...लगभग 3-गुना तेज़ी से बढ़ा है।"
read more at Indian Express
जिस भारतवंशी का हैकाथॉन में पानी पीने के तरीके पर उड़ा मज़ाक, उसने जॉइन की मस्क की कंपनी
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Thursday, 18 December, 2025
एक हैकाथॉन में पानी पीने के तरीके को लेकर जज किए गए भारतीय मूल के टेक एक्सपर्ट विनीत सेंडिलराज ने बताया है कि अब वह एलन मस्क की AI कंपनी जॉइन कर रहे हैं। सेंडिलराज ने लिखा, "मुझे पानी पीने के तरीके के लिए ट्रोल किया गया था...अब मैं AI का भविष्य बनाने के लिए @xai जॉइन कर रहा हूं।"
read more at Hindustan Times
PornHub के प्रीमियम मेंबर्स की सर्च हिस्ट्री तक पहुंचे हैकर, अहम डेटा चुराया
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Thursday, 18 December, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक हैकिंग ग्रुप ने PornHub के प्रीमियम मेंबर्स का डेटा चुराने का दावा करते हुए उसे पब्लिश करने की धमकी दी है। हैकर्स ने 200 मिलियन+ डेटा रिकॉर्ड एक्सेस किए हैं जिनमें ईमेल एड्रेस, सर्च हिस्ट्री, व्यूइंग हैबिट्स और लोकेशन शामिल हैं। बकौल रिपोर्ट्स, हैकर्स ने डेटा पब्लिश न करने के लिए बिटकॉइन में पेमेंट मांगी है।
read more at Indian Express
धूम्रपान छोड़ने वालों की तुलना में वेपिंग करने वालों में हार्ट अटैक का खतरा दोगुना होता है: स्टडी
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 18 December, 2025
आईसीएमआर के अध्ययन के मुताबिक, धूम्रपान करने वाले जो लोग ई-सिगरेट/वेपिंग शुरू कर देते हैं, उनमें धूम्रपान छोड़ने वालों की तुलना में हार्ट अटैक का खतरा 2.52 गुना और स्ट्रोक का खतरा 1.73 गुना अधिक होता है। अध्ययन में इसे 'नुकसान कम करने का जाल' बताते हुए कहा गया है कि वास्तविक नुकसान कम करने का मतलब धूम्रपान छोड़ना है।
read more at Times Now
समुद्र में दिखा दुर्लभ ऑक्टोपस, 40 साल में दिखा है केवल 4 बार
short by / on Wednesday, 17 December, 2025
कैलिफोर्निया (अमेरिका) के मॉन्टेरी बे में 2300 फीट (700 मीटर) की गहराई में वैज्ञानिकों ने 'सेवन आर्म्स ऑक्टोपस' की फुटेज रिकॉर्ड की है और पिछले 40 वर्षों में इंसानों ने इसे केवल 4 बार ही देखा है। असल में इसकी 8 भुजाएं ही होती हैं लेकिन नर ऑक्टोपस अपनी 8वीं भुजा प्रजनन के लिए इस्तेमाल करता है।
बॉडी क्लॉक रिसेट करने से कम हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, चूहों पर हुई स्टडी
short by Vipranshu / on Wednesday, 17 December, 2025
अमेरिका की कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लैबोरेटरी द्वारा चूहों पर किए गए रिसर्च में पाया गया है कि बॉडी क्लॉक को सही तरीके से 'रीसेट' करने से ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है और ट्यूमर भी सिकुड़ सकते हैं। स्टडी के अनुसार, समय-अनुकूल जेनेटिक और हॉर्मोनल सिग्नलिंग सही हो तो कैंसर सेल्स की वृद्धि धीमी होती है।
read more at NewsBytes
क्या आपको भी मिला है इनकम टैक्स रिफंड का ईमेल? हो सकता है स्कैम
short by Vipranshu / on Wednesday, 17 December, 2025
इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स को फर्ज़ी इनकम टैक्स रिफंड ईमेल/मेसेज से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। स्कैमर्स रिफंड का लालच देकर फर्ज़ी लिंक भेजते हैं और टैक्सपेयर्स की बैंक डिटेल्स, OTP या पर्सनल जानकारी मांगते हैं। बकौल विभाग, रिफंड स्टेटस केवल आधिकारिक e-filing पोर्टल पर ही जांचा जाना चाहिए और ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
read more at NewsBytes
100x.bot के फाउंडर का iMac ऑर्डर दो बार लौटाया गया, एमेज़ॉन एजेंट पर लगाया बदसलूकी का आरोप
short by Aakanksha / on Wednesday, 17 December, 2025
100x.bot के फाउंडर शार्दुल लावेकर ने दावा किया है कि एमेज़ॉन के डिलीवरी एजेंट ने उनके साथ बदतमीज़ी की, धक्का दिया और उनके बेंगलुरु कार्यालय में 'गुंडे' ले आया। लावेकर ने बताया कि उनका iMac ऑर्डर दो बार लौटाया गया और उन्हें रिफंड नहीं मिला। लावेकर ने कहा, "(डिलीवरी एजेंट ने कहा) मेरा iMac हमेशा के लिए चला गया।"
read more at Moneycontrol
नवंबर में भारत से एक्सपोर्ट किए गए ₹1.78 लाख करोड़ के iPhone
short by Vipranshu / on Wednesday, 17 December, 2025
एप्पल इंडिया ने नवंबर 2025 में कुल $2 बिलियन (₹18,000 करोड़) के iPhone एक्सपोर्ट किए हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यह इस साल का अब तक का सबसे अधिक मासिक एक्सपोर्ट है। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2026 के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) में भारत का iPhone एक्सपोर्ट $14 बिलियन तक पहुंच गया है।
read more at NewsBytes
IIM से MBA, 7 साल का एक्सपीरिएंस और ₹38 लाख पैकेज; टेकी ने पूछा-'मुझे कम सैलरी मिल रही?'
short by पंकज कसरादे / on Wednesday, 17 December, 2025
आईआईएम से एमबीए, सात साल का अनुभव और ₹38 लाख सालाना पैकेज पाने वाले टेकी ने रेडिट पर पूछा है कि क्या उसे कम वेतन मिल रहा है? टेकी ने लिखा, "क्या मेरी प्रोफाइल...सही है या मैं अपनी काबिलियत...कम आंक रहा हूं?" इस पर एक यूज़र ने कमेंट किया, “खुद पर ध्यान दो...तुलना करना बंद करो...खुश रहोगे।"
read more at Hindustan Times
नासा ने उत्तर भारत में प्रदूषण और पराली जलाने को लेकर क्या-क्या कहा है?
short by / on Wednesday, 17 December, 2025
नासा ने बताया है कि उत्तर भारत में फसल अवशेष जलाने की घटनाएं अब दिन के बाद के समय में भी हो रही हैं जिससे उनकी निगरानी और वायु प्रदूषण पर उनके प्रभाव का विश्लेषण करना अधिक कठिन हो गया है। बकौल नासा, पराली जलाने का रुझान पूर्वानुमानों के अनुरूप रहा लेकिन आग लगाए जाने का समय बदल गया।
read more at NASA
क्या है साइबर फ्रॉड का नया तरीका 'Silent Call'?
short by खुशी / on Wednesday, 17 December, 2025
भारत दूरसंचार ने साइबर फ्रॉड के नए तरीके 'साइलेंट कॉल' को लेकर आगाह किया है। भारत दूरसंचार ने X पर बताया, "कॉल आया, उठाया...लेकिन दूसरी तरफ कोई आवाज़ नहीं आई...'साइलेंट कॉल' स्कैमर्स का पहला टेस्ट होता है...ये देखने के लिए कि आपका नंबर ऐक्टिव है या नहीं...इससे स्कैमर नंबर स्कैन कर टारगेट लिस्ट में डालते हैं...इसपर कॉल बैक ना करें।"
मिलग्रो ने भारत में इंसानों जैसे 3 रोबोट किए लॉन्च, जानें क्या है इनकी खासियत
short by Rishi Raj / on Tuesday, 16 December, 2025
रोबोट बनाने वाली भारतीय कंपनी मिलग्रो ने भारत में तीन नए ह्यूमनॉइड (इंसानों जैसे) रोबोट लॉन्च किए हैं। इनके नाम अल्फा मिनी-25, यान्शी और रोबो नैनो-2.0 हैं। अल्फा मिनी-25 बच्चों और पढ़ाई के लिए बनाया गया है, यान्शी स्टूडेंट्स और रिसर्च के लिए प्रोग्रामेबल रोबोट है जबकि रोबो नैनो-2.0 मॉल, होटल-एयरपोर्ट जैसी जगहों पर लोगों की मदद कर सकता है।
read more at NewsBytes
वॉट्सऐप ने पेश किया नया ट्रांसलेशन फीचर, अब अलग-अलग भाषाओं में चैट कर सकेंगे यूज़र्स
short by Himanshu / on Tuesday, 16 December, 2025
वॉट्सऐप ने नया इन-बिल्ट ट्रांसलेशन फीचर पेश किया है जिससे अब बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के मेसेज का सीधा अनुवाद किया जा सकता है। यह फीचर ऐंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। इसके लिए यूज़र्स के पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। यूज़र्स किसी भी मेसेज पर लंबे समय तक क्लिक करके ट्रांसलेट का विकल्प चुन सकते हैं।
जहां गायब हो जाते हैं विमान, उस रहस्यमयी बरमूडा ट्रायंगल पर हुआ नया खुलासा
short by Anuj / on Tuesday, 16 December, 2025
बरमूडा ट्रायंगल के नीचे धरती की गहराई में एक ऐसी संरचना मिली है जो अब तक पृथ्वी पर कहीं नहीं देखी गई। यह संरचना समुद्री क्रस्ट के नीचे मौजूद है और करीब 20 किलोमीटर मोटी चट्टान की परत के रूप में है। गौरतलब है कि रहस्यमयी बरमूडा ट्रायंगल में कई जहाज़ और विमान गायब हो चुके हैं।
150 साल तक गलत पहचान के बाद 'पिनोकियो गिरगिट' को अलग नई प्रजाति में किया गया शामिल
short by खुशी / on Tuesday, 16 December, 2025
वैज्ञानिकों ने मेडागास्कर के 'पिनोकियो गिरगिट' को 150+ वर्षों तक दुनियाभर के टैक्सोनॉमिस्ट द्वारा गलत पहचाने जाने के बाद अब एक अलग प्रजाति के रूप में वर्गीकृत कर 'कैलुमा पिनोकियो' नाम दिया है। शोधकर्ताओं ने एक और छिपी हुई प्रजाति 'कैलुमा होफ्रेटेरी' की भी पहचान की है जिसे लंबे नेज़ल फीचर जैसी समान विशेषताओं के चलते गलत समझा गया था।
read more at Moneycontrol
Load More