Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
Groww ने ऐप क्रैश होने पर ट्रेडिंग जारी रखने के लिए 'Groww Lite' पोर्टल किया लॉन्च
short by प्रियंका तिवारी / on Tuesday, 23 December, 2025
ग्रो ने अपने यूज़र्स के लिए 'ग्रो लाइट' नाम से एक नया बैकअप ट्रेडिंग पोर्टल लॉन्च किया है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि तकनीकी दिक्कत या आउटेज के दौरान भी यूज़र शेयर बाज़ार में अपने ट्रेड पर कंट्रोल बनाए रख सकें। कंपनी के अनुसार, यह प्लैटफॉर्म मार्केट के ज़रूरी घंटों में एक सेफ्टी विकल्प की तरह काम करेगा।
AI से बने वीडियो की पहचान कर सकेगा गूगल जेमिनाई, नया फीचर हुआ पेश
short by Himanshu / on Tuesday, 23 December, 2025
गूगल ने जेमिनाई ऐप में नया फीचर जोड़ा है जिससे वो असली और एआई से बने वीडियोज़ के बीच फर्क बता सकेगा। इसके लिए यूज़र को ऐप में वीडियो अपलोड कर पूछना होता है कि क्या यह वीडियो गूगल एआई की मदद से बना है? जेमिनाई वीडियो में मौजूद डिजिटल मार्कर (सिंथ-आईडी) की जांच कर फर्क बताता है।
गृह मंत्रालय ने 20 महीनों में X को भेजे 91 नोटिस, जानिए क्या है मामला
short by सलीम / on Tuesday, 23 December, 2025
गृह मंत्रालय ने लगभग 20 महीनों में एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स को 91 नोटिस भेजे हैं। इन नोटिस में 1,100 से अधिक URL को कानून के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए चिह्नित किया गया था जबकि आधे से अधिक (566) URL को 'सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने' के अपराध के लिए चिह्नित किया गया था।
गूगल 2026 में फिर शुरू करेगी ग्रीन कार्ड प्रक्रिया, H-1B वीज़ा धारकों को मिलेगी राहत
short by सलीम / on Tuesday, 23 December, 2025
अमेरिका में अस्थाई वीज़ा पर काम कर रहे हज़ारों गूगल कर्मचारियों के लिए स्थाई निवास को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतज़ार आखिरकार खत्म होने वाला है। कंपनी ने बताया कि वह 2026 में ग्रीन कार्ड स्पॉन्सरशिप प्रक्रिया को बढ़ाने की योजना बना रही है जिससे पिछले 2-सालों से अनिश्चितता में फंसे कई H-1B वीज़ा धारकों को राहत मिलेगी।
TRAI ने बताया कैसे पहचाने मेसेज असली है या नकली?
short by सलीम / on Tuesday, 23 December, 2025
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बताया कि सभी मेसेज 'असली' नहीं होते व कोई भी ऑफिशियल जैसे मेसेज लिख सकता है। असली मेसेज में Suffixes (आखिर में लगने वाला वर्ड) जैसे- P, S, T या G का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें P (प्रॉमोशनल), S (सर्विस), T (ट्रांज़ैक्शनल) और G (गवर्मेंट) मेसेज के हेडर में आखिरी में नज़र आएगा।
क्या है वॉट्सऐप घोस्ट पेयरिंग ठगी और इससे कैसे रहें सुरक्षित?
short by Priyanka Verma / on Tuesday, 23 December, 2025
वॉट्सऐप घोस्ट पेयरिंग नई साइबर ठगी है जिसमें 'लिंक्ड डिवाइस' फीचर का गलत इस्तेमाल होता है। यह फीचर एक से अधिक डिवाइस पर अकाउंट चलाने की सुविधा देता है। इससे जालसाज़ किसी अनजान डिवाइस को अकाउंट से जोड़कर रियल टाइम में चैट/फोटो/वीडियो देख सकता है इसलिए वॉट्सऐप का ओटीपी/वेरिफिकेशन कोड शेयर न करें और अनजान लिंक/क्यूआर कोड स्कैन न करें।
ChatGPT पर अपनी सेल्फी को सांता मेसेज में कैसे बदलें?
short by सलीम / on Tuesday, 23 December, 2025
OpenAI ने ChatGPT में नया AI फीचर जोड़ा है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को ChatGPT पर एक नई चैट शुरू करनी होगी। क्रिसमस का ज़िक्र या गिफ्ट इमोजी भेजना होगा और अगर फीचर एक्टिव हुआ, तो ChatGPT अगला स्टेप बताएगा। इसके बाद वह यूज़र से पर्सनल टच के लिए एक साफ-साधारण सेल्फी अपलोड करने को कहेगा।
चीन के बड़े शहर में GPS हुआ फेल; बुरी तरह प्रभावित हुईं कैब बुकिंग व फूड डिलीवरी सेवाएं
short by Rishi Raj / on Monday, 22 December, 2025
चीन के बड़े शहर नानजिंग में करीब 6-घंटे तक GPS सेवाएं ठप रहीं जिससे कैब बुकिंग, फूड डिलीवरी और नेविगेशन ऐप्स प्रभावित हुए। इस दौरान अमेरिका का GPS और चीन का BeiDou सिस्टम दोनों फेल रहे। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह घटना सैटेलाइट नेविगेशन पर बढ़ती निर्भरता दिखाती है और भारत को NavIC जैसे बैकअप सिस्टम पर ज़्यादा तैयारी करनी चाहिए।
read more at moneycontrol
यूट्यूब पर लाइव कंटेंट के साथ अब फिल्में भी होंगी रिलीज, एमडी गुंजन सोनी ने बताया प्लान
short by Rishi Raj / on Monday, 22 December, 2025
भारत में यूट्यूब लाइव-कंटेंट पर फोकस बढ़ाने जा रहा है जिसमें स्पोर्ट्स, अवॉर्ड-शोज़ और आगे चलकर फिल्मों की रिलीज़ भी शामिल होगी। यूट्यूब इंडिया की एमडी गुंजन सोनी के मुताबिक, कंपनी भारत में खुद को ‘नया टेलीविजन’ बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। यूट्यूब ने 2029 से 5-साल के लिए ऑस्कर्स के ग्लोबल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं।
read more at moneycontrol
जलवायु परिवर्तन के कारण 2050 तक दक्षिण एशिया के बच्चों में बढ़ सकता है बौनापन: स्टडी
short by पल्लवी श्रीवास्तव / on Monday, 22 December, 2025
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सांता बारबरा की स्टडी के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कारण 2050 तक दक्षिण एशिया के बच्चों में बौनेपन के मामले 30 लाख से ज़्यादा बढ़ सकते हैं। स्टडी में पाया गया कि गर्भावस्था के दौरान बहुत अधिक गर्म व नमी वाले हालात में रहने से इस महाद्वीप में बच्चों की सेहत पर असर पड़ सकता है।
read more at PTI
आज धरती के बेहद करीब से गुज़रेगा बस के आकार का ऐस्टेरॉयड; नासा ने जारी की चेतावनी
short by Rishi Raj / on Monday, 22 December, 2025
नासा ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आज (सोमवार) बस के आकार का एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के बेहद करीब से गुज़रेगा। 2025-YH3 नामक यह एस्टेरॉयड 32-फीट व्यास का है और यह धरती से 4.57-लाख किलोमीटर की दूरी से होकर निकलेगा। इसके अलावा आज 4 अन्य एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुज़रेंगे जिनका आकार 2025-YH3 एस्टेरॉयड से बड़ा है।
read more at NASA
धीमा काम कर रहा है वाई-फाई? घर के अंदर छिपे हैं ये कारण
short by Priyanka Verma / on Monday, 22 December, 2025
घर पर रखे कुछ इलेक्ट्रॉनिक समानों के कारण वाई-फाई धीमा हो सकता है। इनमें माइक्रोवेव ओवन, ब्लूटूथ डिवाइस (जैसे-ब्लूटूथ हेडफोन, स्पीकर, गेम कंट्रोलर, कैम) और स्मार्ट होम गैजेट्स (जैसे- स्मार्ट बल्ब व प्लग, सुरक्षा कैमरे, वॉयस असिस्टेंट हब) हो सकते हैं। इनके अलावा कॉर्डलेस फोन और बेबी मॉनिटर भी हैं जो नेटवर्क की गति को काफी धीमा कर सकते हैं।
वॉट्सऐप में मिस्ड कॉल के लिए वॉयस या वीडियो नोट कैसे भेजें?
short by Priyanka Verma / on Monday, 22 December, 2025
वॉट्सऐप द्वारा लॉन्च 'मिस्ड कॉल मेसेज' फीचर की मदद से कॉल मिस होने पर यूज़र्स तुरंत वॉयस/वीडियो नोट छोड़ सकते हैं। इसके लिए वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्ज़न अपडेट करें और वॉयस/वीडियो कॉल करें। कॉल रिसीव नहीं होने पर मिस्ड कॉल स्क्रीन दिखेगी जिसमें वॉयस/वीडियो नोट छोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। इससे बिना चैट खोले तुरंत मेसेज रिकॉर्ड किया जा सकता है।
फ्रीलांसर के तौर पर यूके में AI मॉडल को ट्रेन कर रहा भारतीय उद्यमी, ₹1800/घंटे हो रही है कमाई
short by Anuj / on Sunday, 21 December, 2025
नेटवर्क कैपिटल के फाउंडर व सीईओ उत्कर्ष अमिताभ ने बताया कि वह एक डेटा-लेबलिंग स्टार्टअप के साथ फ्रीलांसर के तौर पर एआई मॉडल को ट्रेन करके हर घंटे ₹18,000 कमाते हैं। 34 साल के भारतीय उद्यमी ने बताया कि वह अपनी एक साल की बेटी को सुलाने के बाद हर रात करीब 3.5 घंटे काम करते हैं।
read more at Moneycontrol
व्हीलचेयर पर बैठकर की अंतरिक्ष की सैर, जर्मनी की महिला ने रचा इतिहास
short by Anuj / on Sunday, 21 December, 2025
ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट में उड़ान भरकर स्पेस में पहुंचने वाली स्पेस इंजीनियर माइकला बेंथॉस पहली व्हीलचेयर यूज़र बन गई हैं। 7-वर्ष पहले एक दुर्घटना में चोट लगने के बाद वह चलने में असमर्थ हो गईं थी। जर्मनी की बेंथॉस पहले ज़ीरो-जी रिसर्च फ्लाइट में उड़ान भर चुकी हैं और उन्होंने एनालॉग एस्ट्रोनॉट मिशन भी पूरा किया है।
भारत समेत कई देशों में 2025 का सबसे छोटा दिन होगा आज
short by Rishi Raj / on Sunday, 21 December, 2025
भारत समेत उत्तरी गोलार्ध के देशों में आज विंटर सॉल्स्टिस है। यह वह खगोलीय क्षण है जब सूर्य आकाश में सबसे दक्षिणी स्थिति पर पहुंचकर दिशा बदलता हुआ लगता है। पृथ्वी की धुरी के 23.5° झुकाव से उत्तरी गोलार्ध में सूर्य की रोशनी सबसे कम समय पड़ती है जिससे आज साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होगी।
read more at EarthSky
ISRO ने गगनयान क्रू मॉड्यूल के लिए ड्रोग पैराशूट का किया सफल परीक्षण, वीडियो आया सामने
short by Himanshu / on Saturday, 20 December, 2025
इसरो ने गगनयान क्रू मॉड्यूल के लिए विकसित किए जा रहे ड्रोग पैराशूटों की योग्यता परीक्षण की एक सीरीज़ सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। ये परीक्षण 18 और 19 दिसंबर को चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लैबोरेटरी की रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड सुविधा में आयोजित किए गए थे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पैराशूट परीक्षण का वीडियो शेयर किया है।
read more at X
वॉट्सऐप पर चैनल एडमिन अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सेंकेगे क्विज़: रिपोर्ट्स
short by Himanshu / on Saturday, 20 December, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने iOS वर्जन में एक नया फीचर जोड़ रहा है जिससे चैनल के एडमिन अपने फॉलोअर्स के साथ क्विज़-आधारित अपडेट बना सकेंगे और शेयर कर सकेंगे। बकौल रिपोर्ट्स, यह अपडेट टेस्टफ्लाइट ऐप के ज़रिए नवीनतम बीटा रिलीज़ 25.36.10.71 वर्जन में देखा गया है जो चैनल्स में इंटरैक्टिव एलिमेंट जोड़कर यूज़र एंगेजमेंट को बढ़ावा देगा।
क्या है वॉट्सऐप पर आया नया GhostPairing स्कैम?
short by Priyanka Verma / on Saturday, 20 December, 2025
एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने वॉट्सऐप अकाउंट हैक करने का नया व खतरनाक तरीका खोजा है जिसे GhostPairing नाम दिया गया है। इसमें हैकर्स बिना पासवर्ड/ओटीपी/सिम चुराए यूज़र के वॉट्सऐप पर पूरा कंट्रोल पा लेते हैं। इसमें स्कैमर्स लिंक वाला मेसेज भेजते हैं जिसपर यूज़र द्वारा क्लिक करते ही स्कैमर्स अपना डिवाइस उसके वॉट्सऐप अकाउंट से पेयर कर लेते हैं।
बिना टूल की मदद से कैसे पता करें कि टेक्स्ट AI जेनेरेटेड है या नहीं?
short by खुशी / on Saturday, 20 December, 2025
लोग समय के साथ एआई-जेनेरेटेड टेक्स्ट पहचानने में सक्षम हो सकते हैं। समान लंबाई वाले वाक्य, व्यक्तिगत टोन की कमी, स्मूद-पॉलिश्ड स्ट्रक्चर, भारी-भरकम टेक्निकल शब्द, यूनिक पंक्चुएशन जैसे कुछ तरीकों से इसका पता लगता है। 'द हिंदू' के अनुसार, टेक्स्ट अगर इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध सामान्य जानकारी देता हो तो उसके एआई-जेनेरेटेड होने की संभावना अधिक होती है।
read more at Republic
Load More