For the best experience use inshorts app on your smartphone
वॉट्सऐप ने एलान किया है कि उसके यूज़र्स अब मेसेज भेजने के बाद उसे एडिट कर सकेंगे। वॉट्सऐप ने कहा, "आपको भेजे गए मेसेज पर लॉन्ग-प्रेस करना होगा...आप मेसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर 'एडिट' पर क्लिक कर मेसेज में बदलाव कर सकेंगे।" वॉट्सऐप ने इस फीचर को वैश्विक स्तर पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
short by रौनक राज / 08:30 pm on 22 May
इसरो ने सोमवार को जीएसएलवी-एफ12 के ज़रिए एनवीएस-01 नैविगेशन सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। लॉन्च के 20 मिनट बाद रॉकेट ने इस सेकेंड जेनरेशन के सैटेलाइट को जियोसिंक्रोनस ऑर्बिट (कक्षा) में स्थापित कर दिया। इसरो ने बताया कि यह पहली बार है जब स्वदेशी रूप से विकसित रुबिडियम एटॉमिक क्लॉक का सैटेलाइट में इस्तेमाल किया गया।
short by शुभम गुप्ता / 03:20 pm on 29 May
ऊकला की अप्रैल के लिए जारी की गई ग्लोबल स्पीड टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 189.98 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में कतर पहले स्थान पर है। कतर के बाद यूएई, मकाउ (एसएआर), कुवैत, नॉर्वे, डेनमार्क, बहरीन, दक्षिण कोरिया, चीन का स्थान है। भारत का इस सूची में 60वां स्थान है।
short by शुभम गुप्ता / 06:30 am on 18 May
फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने गुरुवार को अपनी एआई चिप एमटीआईए (मेटा ट्रेनिंग ऐंड इन्फ्रेन्स एक्सेलरेटर) पेश की। मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने एमटीआईए की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया, "यह हमारी फर्स्ट जेनरेशन की कस्टम सिलिकॉन चिप है...जो हमारे एआई रेकमेंडेशन सिस्टम्स को संचालित करने के लिए डिज़ाइन की गई है।"
short by शुभम गुप्ता / 06:30 am on 19 May
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एलान किया है कि ब्लू टिक वाले सब्सक्राइबर्स वेरिफाइड अकाउंट से अब 2 घंटे के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। बकौल ट्विटर, अपलोड किए जाने वाले वीडियो फाइल की साइज़ लिमिट को भी 2 जीबी से बढ़ाकर 8 जीबी किया गया है और अब आईओएस ऐप के ज़रिए भी वीडियो अपलोड किए जा सकेंगे।
short by अनिल कुमार / 09:06 am on 19 May
'साइंस' पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, दुनिया की 50% से अधिक बड़ी झीलों में पानी की कमी हो रही है और इसके लिए ग्लोबल वॉर्मिंग और मानवीय गतिविधियां प्रमुख कारण हैं। अध्ययनकर्ताओं ने इसके लिए 1992 से 2020 के बीच के सैटेलाइट डेटा के आधार पर करीब 2,000 झीलों में पानी का स्तर मापा था।
short by शिव / 07:20 pm on 19 May
सरकार ने वीडियो शेयर कर 'यूट्यूब लाइक और सब्सक्राइब' धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी है। इसमें वॉट्सऐप-टेलीग्राम के ज़रिए लोगों को यूट्यूब वीडियो लाइक-सब्सक्राइब करने के बदले मामूली धनराशि ऑफर होती है। लोगों को ऐप पर उनकी कमाई दिखती है जिसे वे निकाल नहीं पाते। फिर उनसे निवेश कराकर सभी प्लैटफॉर्म से उन्हें ब्लॉक कर दिया जाता है।
short by मोनिका शर्मा / 01:05 pm on 28 May
नासा ने अपने न्यू होराइज़न्स स्पेसक्राफ्ट द्वारा खींची गई तस्वीर शेयर की है जिसमें प्लूटो की सतह पर दिल की आकृति वाला ग्लेशियर दिख रहा है। बकौल नासा, सतह पर पहाड़, चट्टानें, घाटियां, गड्ढे और मैदान भी हैं जिनके मीथेन व नाइट्रोजन आइस से बने होने की आशंका है। तस्वीर पर एक यूज़र ने लिखा, "वाह क्या शानदार क्लिक है।"
short by रौनक राज / 11:10 am on 29 May
ऊकला की अप्रैल के लिए जारी की गई ग्लोबल स्पीड टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 242.01 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में सिंगापुर पहले स्थान पर है। सिंगापुर के बाद चिली, यूएई, चीन, हॉन्ग-कॉन्ग (एसएआर), थाईलैंड, अमेरिका, डेनमार्क, स्पेन और रोमानिया हैं। वहीं, भारत इस रैंकिंग में 83वें स्थान पर है।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 18 May
फेसबुक डेटा को अमेरिका ट्रांसफर करने को लेकर यूरोपीय संघ (ईयू) द्वारा मेटा पर रिकॉर्ड $1.3 बिलियन (€1.2 बिलियन) का जुर्माना लगाए जाने के बाद मेटा ने प्रतिक्रिया दी है। मेटा ने कहा है कि कंपनी इस अनुचित और गैर-ज़रूरी जुर्माने व फैसले के खिलाफ अपील करेगी और अदालतों से इस आदेश पर रोक लगाने की मांग करेगी।
short by अक्षत मित्तल / 06:19 pm on 22 May
नेटफ्लिक्स ने यूज़र्स द्वारा पासवर्ड शेयरिंग को रोकने से जुड़े नियमों को 100 से अधिक देशों में लागू कर दिया है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मेक्सिको व ब्राज़ील शामिल हैं। इन देशों में यूज़र्स अपने घर के बाहर के व्यक्ति के साथ पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें अतिरिक्त फीस का भुगतान करना होगा।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 12:10 pm on 24 May
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी 'सीईआरटी-इन' ने बताया है कि एंड्रॉयड का 'दाम' मालवेयर मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड, कॉन्टैक्ट्स, हिस्ट्री जैसे संवेदनशील डेटा और कैमरे को हैक कर लेता है। एंड्रॉयड बॉटनेट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स या अविश्वसनीय/अज्ञात स्रोतों से ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने से फैलता है। सीईआरटी-इन ने 'अविश्वसनीय वेबसाइट' और 'अविश्वनीय लिंक' पर क्लिक न करने दी सलाह दी है।
short by मोनिका शर्मा / 09:51 am on 27 May
केंद्रीय संचार विभाग द्वारा विकसित किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पावर्ड टूल एएसटीआर की मदद से 36 लाख फर्ज़ी मोबाइल कनेक्शन ब्लॉक किए गए हैं। एएसटीआर की मदद से मोबाइल सिम यूज़र्स की फोटो, फॉर्म व दस्तावेज़ स्कैन कर सिम की जानकारी व सरकारी पहचान पत्रों की जानकारी का मिलान करते हुए फर्ज़ी कनेक्शन का पता लगाया जाता है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 09:50 am on 18 May
अमेरिकी स्पेस ट्रैवल कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव ने अंतरिक्ष में शादी करने के ऑफर का एलान किया है जो 'अब तक का ऐसा पहला' ऑफर है। कंपनी की हर एक फ्लाइट हाइड्रोजन वाले स्पेसबलून से संचालित होगी जो 19 किलोमीटर/घंटा की गति से ऊपर उठेगा। स्पेसबलून से कैप्सूल अटैच होगा जिसमें बार, रिफ्रेशमेंट्स और रेस्टरूम होंगे। इसमें ₹1 करोड़/सीट खर्च होगा।
short by शुभम गुप्ता / 06:30 am on 19 May
पृथ्वी से तकरीबन 3 गुना चौड़े एक बड़े सनस्पॉट में मंगलवार को विस्फोट हो गया जिससे निकले एक्स श्रेणी के सोलर फ्लेयर से उत्तरी अमेरिका में रेडियो ब्लैकआउट हो गया। शोधकर्ताओं को आशंका है कि सनस्पॉट से एक और बड़ा सौर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है। इससे पहले मार्च में पृथ्वी से जी4 श्रेणी का सौर तूफान टकराया था।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 19 May
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का चेन्नई स्थित पैतृक घर बिक गया है। इसे खरीदने वाले तमिल अभिनेता सी. मणिकंदन ने 'द हिंदू' को बताया, "सुंदर के पिता घर के कागज़ात देते वक्त थोड़ी देर के लिए रो पड़े थे...सुंदर ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है और उस घर को खरीदना, जहां सुंदर रहे, मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है।"
short by शुभम गुप्ता / 09:28 pm on 20 May
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि भारत को जल्द ही ₹900 करोड़ की लागत वाला अपना सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर मिलेगा जो मार्च 2024 से काम करना शुरू कर सकता है। बकौल रिजिजू, यह मौसम के पूर्वानुमान में सुधार ला सकेगा। इसकी क्षमता देश के मौजूदा सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर 'मिहिर' से 3 गुना अधिक होगी।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 08:54 am on 25 May
रिपोर्ट्स हैं कि मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम एक टेक्स्ट-बेस्ड ऐप पेश करने की योजना बना रहा है जो ट्विटर का प्रतिस्पर्धी होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोडक्ट की इन्फ्लुएंसर्स और कुछ क्रिएटर्स के साथ टेस्टिंग की जा रही है। बकौल रिपोर्ट्स, इसके तहत यूज़र्स अटैच्ड लिंक, फोटो व वीडियो के साथ 500 कैरेक्टर्स तक लंबे टेक्स्ट पोस्ट कर सकेंगे।
short by अक्षत मित्तल / 05:13 pm on 20 May
'वॉक्स' के अनुसार, मेटा अगले सप्ताह से और अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी। मेटा के वैश्विक मामलों के हेड निक क्लेग ने कहा, "अगले सप्ताह छंटनी का तीसरा दौर शुरू होने वाला है। इससे बिज़नेस टीम के कर्मचारी प्रभावित होंगे।" गौरतलब है, मेटा ने नवंबर-2022 में वैश्विक स्तर पर छंटनी के एलान के बाद से 21,000 कर्मचारियों को निकाला है।
short by अनिल कुमार / 04:31 pm on 19 May
गेमिंग ऐप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) को 3 महीने तक दोबारा से संचालन शुरू करने की अनुमति मिलने पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "सरकार अंतिम निर्णय से पहले इस अवधि में ऐप के इस्तेमाल से यूज़र्स को होने वाले नुकसान और लत से जुड़े विषयों को लेकर बीजीएमआई पर बारीकी से नज़र रखेगी।"
short by अनिल कुमार / 05:08 pm on 19 May
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) गेम के डेवलपर क्राफ्टन ने बताया है कि भारत में बैन के 10-महीने बाद गेम का संचालन दोबारा शुरू करने की मंज़ूरी मिल गई है। क्राफ्टन इंडिया के सीईओ शॉन ह्यूनिल सॉन के अनुसार, ऐप डाउनलोड के लिए जल्द उपलब्ध होगा। जुलाई-2022 में ऐप को गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर से हटा लिया गया था।
short by अनिल कुमार / 01:16 pm on 19 May
चीन ने अपने प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर ऑपरेटर्स को अमेरिकी चिपमेकर माइक्रॉन के प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया है। चीन ने कहा, "इन प्रोडक्ट्स में नेटवर्क सिक्योरिटी को लेकर बड़े खतरे हैं जो चीन की महत्वपूर्ण सूचना इन्फ्रास्ट्रक्चर सप्लाई चेन के लिए सुरक्षा के खतरे को पैदा करते हैं जिससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभावित होती है।"
short by अक्षत मित्तल / 09:58 pm on 22 May
'न्यूज़18' के अनुसार, अस्थाई मंज़ूरी के बाद गेम ऐप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) पर लगा प्रतिबंध 3 महीने के लिए हटाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि यदि दोबारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो बीजीएमआई को फिर से ब्लॉक कर दिया जाएगा। गौरतलब है, जुलाई 2022 में भारत में बीजीएमआई को बैन कर दिया गया था।
short by अनिल कुमार / 12:09 pm on 19 May
'वॉल स्ट्रीट जर्नल' के अनुसार, यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को एक रूसी महिला के साथ अफेयर को लेकर धमकी दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 के आस-पास गेट्स का 20 वर्षीय रूसी महिला के साथ कथित अफेयर था। बकौल रिपोर्ट, सॉफ्टवेयर कोडिंग स्कूल में महिला के दाखिले के लिए एपस्टीन ने पैसे दिए थे।
short by अनिल कुमार / 02:30 pm on 22 May
पत्रकार राजीव मखनी ने 20 से अधिक वर्षों तक एनडीटीवी के लिए काम करने के बाद चैनल के मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया है। 'टेक गुरु' के नाम से मशहूर मखनी ने 'गैजेट गुरु' और 'सेल गुरु' जैसे कई शो होस्ट किए। हाल ही में पत्रकार सारा जैकब ने एनडीटीवी से करीब 22-साल बाद इस्तीफा दिया था।
short by अक्षत मित्तल / 08:43 pm on 29 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone