Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मसूद अज़हर को रोते हुए सुनकर अच्छा लगा: ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद J&K के पूर्व पुलिस चीफ
short by Rishi Raj / on Monday, 15 December, 2025
आतंकी मसूद अज़हर का एक ऑडियो-क्लिप सामने आया है जिसमें वह जम्मू-कश्मीर की जेल से भागने की नाकाम कोशिश को याद करते हुए रोता हुआ सुनाई दे रहा है। इसपर जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस प्रमुख एसपी वैद ने कहा, "मसूद को रोते सुनकर अच्छा लगा...यह ऑडियो दिखाता है..कि भारतीय जेलों में आतंकियों को बुरे डर का सामना करना पड़ता है।"
read more at Inshorts
आतंकी से राइफल छीनने वाले अहमद-अल-अहमद को लेकर फैल गई गलत जानकारी
short by Anuj / on Monday, 15 December, 2025
बॉन्डी बीच (ऑस्ट्रेलिया) पर हमले के दौरान आतंकी से राइफल छीनने वाले 'हीरो' अहमद-अल-अहमद को लेकर गलत जानकारी फैल गई। शुरुआती खबरों में कहा गया था कि वह फल विक्रेता हैं जबकि असल में वह एक तंबाकू और स्पेशलिटी स्टोर के मालिक हैं जिसे वह 2021 से चला रहे हैं। फिलहाल, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
1965 से नंदा देवी पर्वत पर CIA का परमाणु उपकरण है लापता, जानें क्यों इसे लेकर बढ़ी चिंता
short by Rishi Raj / on Monday, 15 December, 2025
1965 में नंदा देवी पर्वत पर अमेरिकी एजेंसी CIA का एक परमाणु उपकरण लापता हो गया था जिसे लेकर फिर से चिंता बढ़ गई है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सवाल किया कि क्या इसका संबंध गंगा क्षेत्र में बढ़ते कैंसर मामलों और हिमालयी ग्लेशियरों के पिघलने से है। न्यूयॉर्क टाइम्स की हालिया रिपोर्ट के बाद मामला चर्चा में है।
read more at NewsBytes
स्पेन में अवैध लिस्टिंग के मामले में होम शेयरिंग प्लैटफॉर्म Airbnb पर लगा ₹675 करोड़ का जुर्माना
short by Rishi Raj / on Monday, 15 December, 2025
स्पेन सरकार ने अवैध टूरिस्ट रेंटल लिस्टिंग के मामले में होम-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Airbnb पर $75 मिलियन (करीब ₹675 करोड़) का जुर्माना लगाया है। उपभोक्ता अधिकार मंत्रालय के मुताबिक, Airbnb बिना लाइसेंस वाले घरों को किराये के लिए दिखा रहा था। सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई देश में बढ़ते हाउसिंग संकट को रोकने के लिए की गई है।
read more at NewsBytes
ऑस्ट्रेलिया आतंकी हमले के आरोपी पाक मूल के बाप-बेटे की जोड़ी के बारे में क्या-क्या पता चला है?
short by Anuj / on Monday, 15 December, 2025
बॉन्डी बीच (ऑस्ट्रेलिया) पर 2 आतंकवादियों की गोलीबारी में कम-से-कम 15 लोग मारे गए। संदिग्धों की पहचान साजिद अकरम (50-वर्ष) और उसके 24-वर्षीय बेटे नवीद अकरम के रूप में हुई। एक रिपोर्ट के अनुसार, अकरम का परिवार पाकिस्तानी मूल का है और वे सिडनी में रहते थे। साजिद फल बेचता था जबकि नवीद कथित तौर पर एक छात्र था।
ऑस्ट्रेलिया में आतंकी हमले के बाद मुस्लिम कब्रिस्तान में फेंके गए सुअर के कटे हुए सिर
short by आशीष शुक्ला / on Monday, 15 December, 2025
बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) के मुस्लिम कब्रिस्तान में सुअर के कटे हुए सिर और शरीर के हिस्से फेंके गए। पुलिस ने सुबह 6 बजे घटना की सूचना मिलने पर जांच शुरू की और अवशेष हटाए। यह घटना हनुक्का फेस्टिवल पर यहूदियों पर हमले के बाद हुई जिसमें 15 लोग मारे गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में आतंकी से राइफल छीनने वाले शख्स को यहूदी अरबपति ने दिए ₹60 लाख
short by Aakanksha / on Monday, 15 December, 2025
यहूदी अरबपति बिल एकमैन ने ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच आतंकवादी हमले में हमलावर को निहत्था करने वाले अहमद-अल-अहमद के लिए शुरू किए गए गोफंडमी अभियान में करीब ₹60 लाख दान किए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभियान ने कुछ घंटों में ही ₹1.2 करोड़ जुटाए। गौरतलब है कि अहमद को दो गोलियां लगी थीं।
read more at Reuters
भारत के हिस्सों को बांग्लादेशी इलाका बताने वाले शख्स को 'अज्ञात लोगों' ने मारी गोली
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Monday, 15 December, 2025
इंकलाब मंच के प्रवक्ता और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के आलोचक शरीफ उस्मान हादी को पिछले हफ्ते बाइक पर आए अज्ञात लोगों ने सिर में गोली मार दी। हादी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें भारत के कुछ हिस्सों को बांग्लादेश का इलाका दिखाया गया था। उसे एयरलिफ्ट करके सिंगापुर ले जाया गया है।
सिंगापुर में MNC कर्मी जॉइनिंग के 3 माह में जॉब छोड़ने पर कर रही विचार; कहा- टॉक्सिक कल्चर
short by प्रियंका तिवारी / on Monday, 15 December, 2025
सिंगापुर में एक महिला MNC एम्प्लॉई ने 'रेडिट' पर बताया है कि वह 'टॉक्सिक कल्चर' के कारण जॉइनिंग के 3 महीने में ही जॉब छोड़ने का सोच रही है। बकौल महिला, सहकर्मी सीमाओं का सम्मान नहीं करते और जल्दी रिप्लाई न करने पर बार-बार कॉल करते हैं। इसपर एक यूज़र ने कहा, "कल्चर समझने के लिए...3 महीने कम समय है।"
read more at Hindustan Times
ऑस्ट्रेलिया में हमले से पहले आतंकी ने मां से फोन पर क्या बात की?
short by Shubham Srivastava / on Monday, 15 December, 2025
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी करने वाले आतंकी नवीद ने हमले से कुछ घंटे पहले अपनी मां से फोन पर बात की थी। उसने मां को बताया था कि वह अपने पिता के साथ जर्विस-बे में तैराकी और स्कूबा डाइविंग के बाद खाना खाने जा रहा है। मां ने बेटे की आतंकी गतिविधि पर हैरानी जताई है।
read more at Hindustan Times
क्या है हनुक्का फेस्टिवल जिसे मनाते हुए लोगों पर सिडनी में बरसीं गोलियां?
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Monday, 15 December, 2025
हनुक्का को 'रोशनी का पर्व' कहा जाता है जो दुनियाभर में मनाए जाने वाले यहूदी त्योहारों में से एक है। हनुक्का मनाते हुए 8 दिनों तक कई परंपराओं का पालन किया जाता है जिसमें मेनोराह जलाना, ड्रेडल खेल, पारंपरिक व्यंजन और उपहार शामिल हैं। सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में रविवार को यही त्योहार मना रहे लोगों पर आतंकियों ने गोलियां बरसाई थीं।
ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले के चश्मदीद ने क्या बताया?
short by Shubham Srivastava / on Monday, 15 December, 2025
ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हुई है। बकौल बीबीसी, एक चश्मदीद मार्कोस कार्वालो ने बताया, "गोलियों की आवाज़ पटाखों जैसी लग रही थी। मैं सपने में भी नहीं सोच सकता कि बॉन्डी में भी गोलीबारी हो सकती है। मैं गोलियों की आवाज़ सुनकर भागने लगा।" गौरतलब है, दोनों आतंकी पाकिस्तानी मूल के थे।
कौन हैं अहमद जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जान पर खेलकर बचाई कई ज़िंदगियां?
short by Shubham Srivastava / on Monday, 15 December, 2025
बॉन्डी बीच (ऑस्ट्रेलिया) पर हमले के दौरान अहमद-अल-अहमद नामक शख्स ने बहादुरी दिखाते हुए आतंकी पर झपट्टा मारकर उसकी राइफल छीन ली। 7News के अनुसार, 43 वर्षीय अहमद फल बेचने का काम करते हैं और घटना के वक्त वहां से गुज़र रहे थे। बंदूकों का अनुभव न होने के बावजूद उन्होंने हमलावर को रोका। इस दौरान उन्हें दो गोलियां लगीं।
ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले पर दी प्रतिक्रिया
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Monday, 15 December, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। ट्रंप ने कहा, "यह एक भयानक हमला...और साफ तौर पर एक यहूदी विरोधी हमला है।" उन्होंने उस शख्स की भी तारीफ की है जिसने एक हमलावर से बंदूक छुड़वाई थी। ट्रंप ने उसके लिए कहा, "उस बहादुर इंसान...ने आगे बढ़कर कई जानें बचाईं।"
read more at Hindustan Times
ऑस्ट्रेलिया में हमला करने वाले आतंकी की मां का आया बयान
short by Shubham Srivastava / on Monday, 15 December, 2025
बॉन्डी बीच (ऑस्ट्रेलिया) पर रविवार को हुए आतंकी हमले में 15 लोगों की जान चली गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में साजिद अकरम (50) मारा गया जबकि उसका बेटा नवीद अकरम (24) हिरासत में है। बकौल टेलीग्राफ, उसकी मां वेरेना अकरम ने कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि उसने कोई आतंकी हमला किया है। वह बहुत अच्छा है।"
पाकिस्तानी मूल के बाप-बेटे ने ऑस्ट्रेलिया में किया आतंकी हमला: पुलिस
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Monday, 15 December, 2025
पुलिस ने बताया है कि सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) के बॉन्डी बीच पर यहूदी उत्सव में कम-से-कम 15 लोगों को मारने वाले दो बंदूकधारी बाप-बेटे निकले हैं। CBS न्यूज़ ने जांच से जुड़े अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया कि दोनों पाकिस्तानी मूल के नागरिक थे। एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था जबकि दूसरा (बेटा) घायल हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका में मंदिर ढहने से भारतीय मूल के शख्स की हुई मौत
short by पल्लवी श्रीवास्तव / on Sunday, 14 December, 2025
क्वाज़ुलु-नताल (दक्षिण अफ्रीका) में निर्माणाधीन चार मंज़िला हिंदू मंदिर ढहने से 4-लोगों की मौत हो गई जिनमें भारतीय मूल का एक शख्स (52) शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में एक की पहचान विक्की जयराज पांडे के रूप में हुई। बकौल रिपोर्ट्स, 'न्यू अहोबिलम टेंपल ऑफ प्रोटेक्शन' का विस्तार किया जा रहा था इस दौरान इसका एक हिस्सा ढह गया।
read more at PTI
'धुरंधर' के खिलाफ पाकिस्तान ने अनाउंस की फिल्म 'मेरी लयारी', यूज़र्स बोले- कोई नहीं देखेगा
short by / on Sunday, 14 December, 2025
सिंध (पाकिस्तान) सरकार ने 'मेरी लयारी' नामक एक फिल्म अनाउंस की है। सरकार ने दावा किया कि इस फिल्म में लयारी के कल्चर को दिखाया जाएगा ताकि 'धुरंधर' में लयारी के कथित चित्रण को गलत साबित किया जा सके। 'धुरंधर' के जवाब में फिल्म बनाने के फैसले का नेटिजन्स मज़ाक बना रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने लिखा, "कोई नहीं देखेगा।"
दिल्ली में भी आतंकियों के निशाने पर थे यहूदी, 13-14 दिसंबर को था आतंकी हमले का अलर्ट: रिपोर्ट
short by Rishi Raj / on Sunday, 14 December, 2025
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 13-14 दिसंबर को दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया था, जिसमें संसद हमले की बरसी और यहूदी समुदाय को संभावित निशाना बताया गया था। गौरतलब है, रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यहूदियों के हनुक्का सेलिब्रेशन के दौरान हुई आतंकी गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई।
read more at R. भारत
ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले में बाल-बाल बचे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन
short by Anuj / on Sunday, 14 December, 2025
बॉन्डी बीच पर हुई आतंकवादी घटना में कम-से-कम 12 लोगों की मौत के बाद ऐशेज़ में कमेंट्री करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने X पर लिखा, "बॉन्डी में एक रेस्टोरेंट में बंद होना डरावना था।" उन्होंने कहा, "अब घर पर सुरक्षित हूं...इमरजेंसी सर्विस और उस शख्स का बहुत-बहुत धन्यवाद जिसने आतंकवादी का सामना किया।"
Load More