ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसायटी में 'भारत की पाकिस्तान नीति क्या सुरक्षा के नाम पर बेची गई जनलुभावन रणनीति है?' विषय पर भारतीय छात्र विरांश भानुशाली और पाकिस्तानी मंत्री के बेटे (छात्र) मूसा हर्राज के बीच बहस हुई। विरांश ने 1993 व 26/11 मुंबई ब्लास्ट, पठानकोट, उरी, पुलवामा, पहलगाम हमले का हवाला देते हुए कहा, "बेशर्म देश को शर्मिंदा नहीं कर सकते।"