विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया है कि अमेरिका से 2009 से अबतक तकरीबन 16,000 भारतीय डिपोर्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया, "2009 में 734, 2010 में 799, 2011 में 597, 2012 में 530, 2013 में 515, 2014 में 591, 2015 में 708, 2016 में 1303, 2017 में 1024, 2018 में 1180, 2019 में 2042 भारतीय डिपोर्ट किए गए।"