सरकार ने भारत-न्यूज़ीलैंड फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (FTA) से बाहर रखी गई प्रमुख वस्तुओं की सूची जारी की है। इस समझौते के तहत डेयरी उत्पाद, कॉफी, दूध, क्रीम, चीज़, दही, व्हे, केसिन, प्याज़, चीनी, मसाले, खाद्य तेल और रबर को टैरिफ छूट से बाहर रखा गया है। हालांकि, समझौते के तहत भारत के सभी उत्पादों को न्यूज़ीलैंड में ड्यूटी-फ्री एक्सेस मिलेगा।