अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप आर्थिक मुद्दे पर आयोजित रैली में भाषण देने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। दरअसल, भाषण के बीच ट्रंप ने मुद्दे से हटकर कहा, "यकीन मानिए, मैं सौंदर्यबोध वाला इंसान हूं…पर महिलाओं को लेकर नहीं।" उन्होंने कहा, "अब मुझे फर्क नहीं पड़ता कि महिला कैसी दिखती है...पहले सुंदर कह देता था...अब देखता भी नहीं।"