आईएमएफ ने सितंबर तक के डेटा के आधार पर जीडीपी प्रति व्यक्ति के मामले में 2025 के टॉप देशों की सूची जारी की है। इस सूची में शीर्ष पर यूरोपीय देश लिख्टेंश्टाइन है। इसके बाद सिंगापुर, लक्ज़मबर्ग, आयरलैंड, मकाऊ एसएआर, कतर, नॉर्वे, स्विट्ज़रलैंड, ब्रुनेई दारुस्सलाम और गुयाना का स्थान है। 200 देशों में भारत 124वें स्थान पर है।