ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हुई है। बकौल बीबीसी, एक चश्मदीद मार्कोस कार्वालो ने बताया, "गोलियों की आवाज़ पटाखों जैसी लग रही थी। मैं सपने में भी नहीं सोच सकता कि बॉन्डी में भी गोलीबारी हो सकती है। मैं गोलियों की आवाज़ सुनकर भागने लगा।" गौरतलब है, दोनों आतंकी पाकिस्तानी मूल के थे।