फुटबॉल की दुनिया के बेताज बादशाह लियोनेल मेसी के पास दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स इंश्योरेंस पॉलिसी में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी के बाएं पैर का $900 मिलियन (₹8127 करोड़ से अधिक) तक का इंश्योरेंस है। बकौल रिपोर्ट्स, यह राशि कई देशों की जीडीपी (तुवालू-$65 मिलियन, नाउरू-$169 मिलियन, पलाउ-$333 मिलियन, डोमिनिका-$742 मिलियन, प्रिंसिपे-$864 मिलियन) से अधिक है।