For the best experience use inshorts app on your smartphone
अफगानिस्तान में रविवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आने के चलते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। बकौल रिपोर्ट्स, पाकिस्तान में भी झटके महसूस किए गए। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 11:19 बजे आया और भूकंप का केंद्र 220 किलोमीटर की गहराई में था।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 12:23 pm on 28 May
'द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की फेडरेशन यूनिवर्सिटी और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने फर्ज़ी वीज़ा आवेदनों में वृद्धि को लेकर कुछ भारतीय राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों के दाखिले पर प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब है कि इन यूनिवर्सिटीज़ ने पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के छात्रों के दाखिले पर प्रतिबंध लगाया है।
short by अक्षत मित्तल / 10:46 pm on 25 May
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जर्मनी की अर्थव्यवस्था ने मंदी में प्रवेश किया है। 2023 की पहली तिमाही में जर्मनी की जीडीपी वृद्धि दर 0.3% घटी है जबकि 2022 की चौथी तिमाही में उसकी जीडीपी वृद्धि दर 0.5% घटी थी। गौरतलब है कि किसी देश में लगातार दो तिमाहियों तक जीडीपी की वृद्धि दर घटने पर उसे मंदी माना जाता है।
short by रौनक राज / 01:00 pm on 25 May
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत 4 जुलाई को शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के देशों के प्रमुखों के 22वें शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। बैठक वर्चुअली आयोजित होगी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। सभी एससीओ सदस्य देशों चीन, रूस, कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, तजाकिस्तान और उज़्बेकिस्तान को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 10:16 am on 31 May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्किये के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर रेचप तैयप एर्दोआन को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे भरोसा है कि हमारे द्विपक्षीय संबंध और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग आने वाले समय में और मज़बूत होंगे।" अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी एर्दोआन को बधाई दी है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 11:35 am on 29 May
वैंकूवर (कनाडा) में एक शादी के रिसेप्शन समारोह में शामिल होने गए भारतीय मूल के 28-वर्षीय गैंगस्टर अमरप्रीत 'चकी' समरा की अज्ञात हमलावरों ने मैरिज हॉल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। अमरप्रीत का नाम कनाडा पुलिस की हिंसक गैंगस्टर्स की सूची में शामिल था। पुलिस ने बताया, "गश्ती पुलिस अधिकारियों ने सीपीआर दिया...लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।"
short by चंद्रमणि झा / 12:55 pm on 29 May
इंडोनेशिया के बाली स्थित एक हिंदू मंदिर में न्यूड होकर प्रवेश करने वाली एक जर्मन महिला पर्यटक को गिरफ्तार किया गया है। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें मंदिर में डांसर्स के परफॉर्म करने के दौरान महिला सीढ़ियों से चढ़ती और सुनहरे दरवाज़े को जबरन खोलते दिखी। बकौल रिपोर्ट्स, परफॉर्मेंस के लिए टिकट न मिलने पर उसने ऐसा किया।
short by चंद्रमणि झा / 05:09 pm on 26 May
उत्तर कोरिया ने कोविड-19 महामारी के दौरान चीन और रूस के साथ लगती अपनी सीमा को सील करने के लिए सैकड़ों किलोमीटर नई या उन्नत बाड़, दीवार और गार्ड पोस्ट बनाए हैं। रॉयटर्स ने बॉर्डर वॉल दिखातीं सैटेलाइट तस्वीरें शेयर की हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा है कि बॉर्डर वॉल ने देश से पलायन के रास्ते बंद कर दिए हैं।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 02:32 pm on 27 May
मलेशिया के अधिकारियों ने मंगलवार को कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (पीआईए) के बोइंग-777 विमान को ज़ब्त कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीज़ का $4 मिलियन बकाया न चुकाने पर विमान को ज़ब्त किया गया है। गौरतलब है, इससे पहले भी लीज़ न चुकाने पर 2021 में पाक के विमान को मलेशिया ने ज़ब्त कर लिया था।
short by अनुज श्रीवास्तव / 01:37 pm on 31 May
ताइवान में मिलियनेयर छात्र की 26-वर्षीय युवक से शादी के दो घंटे बाद मौत हो गई है। मृतक की मां के मुताबिक, उनके 18-वर्षीय बेटे ने जिससे शादी की थी उससे सिर्फ दो बार मिला था। छात्र की मौत से एक दिन पहले उसके पिता का अंतिम संस्कार हुआ था और उसे विरासत में $16 मिलियन की संपत्ति मिली थी।
short by रौनक राज / 08:53 am on 25 May
दक्षिण कोरिया में करीब 200 लोगों को ले जा रहे एशियाना एयरलाइन्स के विमान का दरवाज़ा एक यात्री ने खोल दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। उस समय विमान 650 फीट की ऊंचाई पर था और सामने आए वीडियो में तेज़ हवा विमान में आती दिख रही है। लैंडिंग के बाद 9 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया।
short by मोनिका शर्मा / 05:31 pm on 26 May
जापान में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप
short by शुभम गुप्ता / on 26 May 2023,Friday
नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि जापान में शुक्रवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र टोक्यो के पूर्व-दक्षिण पूर्व में 107 किमी दूर था। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने आगे बताया कि भूकंप की गहराई 65 किलोमीटर थी। जापान के सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके के मुताबिक, भूकंप के कारण सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।
short by शुभम गुप्ता / 06:15 pm on 26 May
अमेरिकी विदेश विभाग की अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया में एक कपल के पास बाइबल मिलने के बाद उनके 2 वर्षीय बच्चे को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी। बच्चे को 2009 में परिवार के साथ जेल में भेज दिया गया। अनुमान है कि उत्तर कोरिया में लगभग 70,000 ईसाई कैद में हैं।
short by मोनिका शर्मा / 05:51 pm on 27 May
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान 31 मई से 3 जून तक चलने वाले हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल के एग्ज़ीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम में शामिल होंगे। यह प्रोग्राम स्कूल के बॉस्टन (अमेरिका) कैंपस में होगा और बाबर व रिज़वान इसमें भाग लेने वाले पहले क्रिकेटर होंगे। रिज़वान ने कहा, "इतने प्रतिष्ठित मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है।"
short by शिव / 08:11 pm on 28 May
भारतीय नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) गिरीश चंद्र मुर्मू को 4 वर्ष (2024-2027) के लिए फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का बाहरी लेखापरीक्षक चुना गया है। सीएजी ने बताया कि 29 मई को जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में डब्ल्यूएचओ की वार्षिक सभा के दौरान हुए पहले राउंड के मतदान में भारत के सीएजी को 156 में से 114 वोटों से चुना गया।
short by शिव / 09:50 pm on 29 May
उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपने पहले जासूसी सैन्य सैटेलाइट को लॉन्च किया लेकिन अपनी उड़ान के तुरंत बाद ही सैटेलाइट समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया 'केसीएनए' के मुताबिक, इंजन और ईंधन प्रणाली में अस्थिरता के चलते सैटेलाइट का लॉन्च असफल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जल्द से जल्द दोबारा लॉन्चिंग की जाएगी।
short by अनुज श्रीवास्तव / 12:21 pm on 31 May
पाकिस्तान के उच्चायोग ने कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा देने के लिए बनाए गए दिल्ली के अपने स्कूल का संचालन बंद कर दिया है। उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या घटने के कारण दाखिलों में हुई कमी के बाद यह फैसला लिया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, स्कूल के शिक्षकों/कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल रहा था।
short by शिव / 05:19 pm on 29 May
ऑस्ट्रेलिया के विपक्ष के नेता पीटर डटन ने कहा है, "ऑस्ट्रेलियाई राजनेता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जलते हैं।" हाल ही में सिडनी में हुई पीएम मोदी की यात्रा का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, "हर राजनेता इस बात से जल रहा था कि 20,000 लोगों से एकसाथ वह (पीएम मोदी) अपने नाम के नारे लगवाने में सक्षम हैं।"
short by प्रियंका तिवारी / 10:58 pm on 26 May
फ्लोरिडा (अमेरिका) में एक बीच पर सोमवार को गोलीबारी में 3 बच्चों सहित कम-से-कम 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो समूहों के बीच झगड़े के बाद गोलीबारी हुई थी व एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 11:37 am on 30 May
26/11 के मुंबई हमले के लिए आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तान की एक जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2012 में भुट्टावी को आतंकी घोषित किया था। भुट्टावी को 2020 में टेरर फंडिंग के एक मामले में 16.5 साल की जेल हुई थी।
short by शिव / 06:56 pm on 30 May
अमेरिका में दिवाली के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने को लेकर शुक्रवार को अमेरिकी संसद में एक विधेयक पेश किया गया। यह विधेयक अमेरिकी सांसद ग्रेस मेंग ने प्रतिनिधि सभा में पेश किया। गौरतलब है कि यदि यह बिल पारित होता है और राष्ट्रपति से मंज़ूरी मिलती है तो यह अमेरिका में 12वीं संघीय मान्यता प्राप्त छुट्टी होगी।
short by अनिल कुमार / 11:21 am on 27 May
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी समेत पीटीआई के 80 कार्यकर्ताओं के देश छोड़ने पर रोक लगाते हुए उन्हें 'नो फ्लाई' लिस्ट में डाल दिया गया है। पीटीआई की प्रवक्ता ने बताया कि इमरान की देश छोड़कर कहीं और जाने में दिलचस्पी नहीं है। कई विभागों के प्रस्ताव के बाद यह कार्रवाई की गई है।
short by शिव / 07:36 pm on 25 May
यूक्रेनी मॉडल अलीना बाइकोवा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'फ** यू पुतिन' लिखी ड्रेस पहनी और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, "मुझे गिरफ्तार कर लिया गया और समारोह से जाने के लिए कहा गया। मैं और मेरे देश के लोग बेहतर जीवन जीना जारी रखना चाहते हैं लेकिन हम नहीं कर पा रहे हैं।"
short by अनिल कुमार / 04:31 pm on 28 May
तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है और इसके साथ उन्होंने लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीता है। एर्दोआन ने विपक्षी नेता कमाल किलिचदरोग्लू को हराया है। 28 मई को हुए दूसरे चरण के मतदान में एर्दोआन को 52.14% जबकि किलिचदरोग्लू को 47.86% वोट मिले जबकि पहले चरण में किसी को बहुमत नहीं मिला था।
short by अनिल कुमार / 09:54 am on 29 May
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी और मानवाधिकार मंत्री रहीं शिरीन मज़ारी समेत पीटीआई के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नेताओं के इस्तीफों को लेकर इमरान ने कहा कि उन्हें बंदूक की नोक पर पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
short by शिव / 10:00 pm on 25 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone